Andriy Parubiy Killed: यूक्रेन के पूर्व सांसद एंड्री पारुबी की गोली मारकर हत्या, डिलीवरी बॉय के भेष में आया था हमलावर

यूक्रेन के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता एंड्री पारुबी की लविव शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर डिलीवरी बॉय के भेष में इलेक्ट्रिक बाइक पर आया था और उसने कई गोलियां चलाकर पारुबी को मौके पर ही मार डाला.

यूक्रेन के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता एंड्री पारुबी की लविव शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर डिलीवरी बॉय के भेष में इलेक्ट्रिक बाइक पर आया था और उसने कई गोलियां चलाकर पारुबी को मौके पर ही मार डाला.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Andriy Parubiy Killed

Andriy Parubiy shot dead Photograph: (Social Media)

यूक्रेन के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अध्यक्ष एंड्री पारुबी (54 वर्ष) की शनिवार (30 अगस्त) को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पश्चिमी यूक्रेन के लविव शहर में हुई. बताया जा रहा है कि हमलावर डिलीवरी राइडर के भेष में आया था और इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार था. उसने पारुबी पर कई गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हत्या को बताया साजिश

Advertisment

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस घटना को भयावह और निंदनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हत्या यूक्रेन के खिलाफ एक साजिश है. वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने इस घटना के पीछे रूस की भूमिका होने की आशंका जताई है.

कौन थे एंड्री पारुबी?

  • एंड्री पारुबी लंबे समय से यूक्रेन की राजनीति और आजादी की लड़ाई से जुड़े रहे.

  • 1991 में उन्होंने सोशल नेशनल पार्टी की सह-स्थापना की.

  • 2004 की ऑरेंज क्रांति और 2014 के विरोध प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई.

  • 2014 में उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद का सचिव बनाया गया.

  • वे हमेशा यूक्रेनी भाषा और पहचान के पक्षधर रहे और रूस की नीतियों का विरोध करते रहे.

  • पारुबी को 2019 में भाषा कानून लागू कराने के लिए भी याद किया जाता है, जिससे यूक्रेनी भाषा को आधिकारिक दर्जा मिला.

नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • पारुबी की हत्या के बाद यूक्रेन और यूरोप के नेताओं ने शोक व्यक्त किया.

  • पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा कि यह गोली यूक्रेन के दिल पर चलाई गई है.

  • संसद अध्यक्ष रुसलान स्तेफांचुक ने उन्हें आजादी का सच्चा सिपाही बताया.

  • यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला ने गहरा दुख जताते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया.

पारुबी को यूक्रेन का सच्चा देशभक्त और आधुनिक यूक्रेन का संस्थापक कहा जा रहा है. फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.यह भी पढ़ें- SCO Summit 2025: पुतिन के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की ने किया PM मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात?यह भी पढ़ें- SCO शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और यूक्रेन के प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की की अहम बातचीत, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

President Volodymyr Zelensky Former Ukrainian MP Andriy Parubiy Andriy Parubiy Killed World News Hindi Latest World News In Hindi World News
Advertisment