SCO Summit 2025: पुतिन के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की ने किया PM मोदी को फोन, जानें क्या हुई बात?

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर पहुंच चुके हैं. जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बैठक करेंगे. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन किया.

SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर पहुंच चुके हैं. जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बैठक करेंगे. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Zelenskyy PM Modi and Putin

जेलेंस्की ने फिर किया पीएम मोदी को कॉल Photograph: (Social Media)

SCO Summit 2025: चीन के तियानजिन में रविवार से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी चीन पहुंच चुके हैं. जहां रविवार को पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक होगी. वहीं पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी बैठक प्रस्तावित है. पीएम मोदी और पुतिन की बैठक से पहले शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन किया. जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर की. इस दौरान जेलेंस्की ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को लेकर चर्चा की.

क्या हुई दोनों नेताओं के बीच बातचीत

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेसेंस्की से बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को फोन पर बात करने के लिए धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों को लेकर बातचीत की." पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस दिशा में सभी कोशिशों को पूरा समर्थन देता है.

वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक अलग सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, उन्होंने पीएम मोदी को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी हालिया बातचीत के बारे में जानकारी दी. जेलेंस्की ने कहा कि, "यह एक उपयोगी और महत्वपूर्ण बातचीत थी, जिसमें साझेदारों के बीच वास्तविक शांति कैसे हो, इस पर एक साझा दृष्टिकोण सामने आया. साथ ही यूक्रेन ने भी रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई है."

जेलेंस्की ने दूसरी बार किया पीएम मोदी को फोन

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दूसरी बार पीएम मोदी को फोन किया. इससे पहले जेलेंस्की ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल किया था. वहीं तीन दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम मोदी से बात की थी. जिसमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर सोमवार को पीएम मोदी और रूसी राष्ट्पति पुतिन के बीच तियानजिन में बैठक होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम है दर्ज

ये भी पढ़ें: SCO Summit 2025: चीन में आज से शुरू होगा दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच होगी बैठक

world news in hindi President Volodymyr Zelensky Vladimir Putin PM modi SCO Summit 2025
Advertisment