Israel Hamas War: इजरायल आए दिन गाजा पट्टी में बमबारी कर रही है. जिसमें हर दिनों लोगों की जान जा रही है. इस बीच हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार की पत्नी समर एबू ज़मर को लेकर नई जानराकी सामने आई है. दरअसल, एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि हमास के पूर्व चीफ सिनवार की मौत के बाद उसकी विधवा पत्नी गाजा से फरार हो गई है. उसने तुर्की जाकर दूसरी शादी कर ली है.
गाजा से फरार हो गई सिनवार की विधवा
हमास के पूर्व चीफ सिनवार की विधवा पत्नी के बारे में गाजा के एक व्यक्ति ने इजरायली मीडिया को इस बारे में जानकारी दी. उस शख्स ने बताया कि सिनवार की विधवा पत्नी गाजा में नहीं रहती है और वह तुर्की चली गई है. बताया जा रहा है कि गाजा से तुर्की भगाने में उसकी बड़े पैमाने पर मदद की गई. जब वह तुर्की भागी तब उसके पास इतने पैसे थे कि गाजा में रहने वाले किसी आम शख्स के पास इतनी रकम नहीं होती. ऐसा माना जा रहा है कि गाजा से भगाने के लिए उसने वहां की किसी महिला के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया. पहले वह गाजा से राफा बॉर्डर पहुंची और वहां से मिस्र के रास्ते तुर्की चली गई.
हमास के लड़ाके ने की भागने में मदद
बता दें कि याह्या सिनवार की अक्टूबर 2024 में इजरायली हमलों में मौत हो गई थी. उसके बाद उनकी विधवा पत्नी तुर्की भाग गई. जहां उसने दूसरी शादी कर ली. बताया जाता है कि याह्या सिनवार की पत्नी की शादी का तुर्की में इंतजाम फाथी हमाद ने कराया. बता दें कि हमाद हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो में सीनियर अधिकारी है. उसने पहले भी हमास के कई लड़ाकों और उनके परिवार को युद्ध वाला इलाकों से बाहर निकालने में मदद की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने एक सिस्टम बनाया था. इसके तहत नकली कागजात के जरिए आतंकी गुट के सीनियर सदस्यों के परिवारों को गाजा से निकाला जाता है.
सिनवार के भाई की विधवा भी फरार
बताया जा रहा है कि याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद की विधवा भी गाजा से फरार है. मोहम्मद भी कुछ समय के लिए हमास की कमान संभाल चुका है. मोहम्मद की मौत के बाद उसकी विधवा नाजवा के बारे में भी खबरें आईं कि वह भी गाजा से फरार है और उसने भी गाजा से भागने के लिए इसी नेटवर्क की मदद ली. रिपोर्ट में कहा गया कि काफी समय से नाजवा दिखाई नहीं दी है. इस बात की पुष्टि एक इजरायली सुरक्षा बल ने की है. जिसमें कहा गया कि दोनों महिलाएं अपने पतियों की मौत के बाद राफा बॉर्डर से गाजा से निकल गईं.
ये भी पढ़ें: Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की कितनी है ऊंचाई; जहां भगदड़ मचने से सात लोगों की हुई मौत
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल की 90 रनों की मैराथन पारी हुई खत्म, VIDEO में देखें बेन स्टोक्स ने कैसे किया आउट