Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की कितनी है ऊंचाई; जहां भगदड़ मचने से सात लोगों की हुई मौत

Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की ऊंचाई कितनी है. मंदिर कैसे जाना चाहिए. मंदिर की ऊंचाई कितनी है. तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर….

Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की ऊंचाई कितनी है. मंदिर कैसे जाना चाहिए. मंदिर की ऊंचाई कितनी है. तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mansa Devi Temple

Mansa Devi Temple

Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ मच गई. भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हो गए हैं. पांच घायलों की हालत गंभीर है, जिस वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, एक हाई वोल्टेज तार पैदल मार्ग पर गिर गया था, जिससे लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. चूंकि वहां पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिस वजह से वहां भगदड़ मच गई और सात लोगों की मौत हो गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर मंदिर का पैदल मार्ग कितना मुश्किल है. आइये हम अब आपको इसके बारे में बताता हैं. 

Advertisment

Mansa Devi Temple: कहां स्थित है मनसा देवी मंदिर?

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के बिल्व पर्वत पर स्थित है. ये मंदिर शक्ति की देवी मनसा माता को समर्पित है. हिंदू धर्म में इसे सिद्धपीठ माना जाता है. लाखों श्रद्धालु हर साल यहां माता के दर्शन करने आते हैं. मंदिर तक पहुंचने के दो रास्ते हैं, पहला- रोपवे और दूसरा सीढ़ियां. ज्यादातर श्रद्धालु इसी रास्ते से दर्शन करने आते हैं. 

हरिद्वार में हर की पैड़ी के ऊपर मनसा देवी मंदिर स्थित है. हर की पैड़ी से ब्रह्म मुहूर्त पर मनसा देवी को देखने पर ऐसा लगता है कि मंदिर हवा में झूल रहा है. दरअसल, मंदिर पहाड़ी पर स्थित है. रात होने के कारण पहाड़ी दिखती नहीं है, सिर्फ मंदिर की लाइट दिखती है, जिस वजह से ऐसा लगता है कि मंदिर हवा में झूल रहा है. 

Mansa Devi Temple: मनसा देवी पैदल मार्ग की दूरी और ऊंचाई कितनी है?

मनसा देवी मंदिर तक का पैदल रास्ता करीब 2.4 किलोमीटर लंबा है. रास्ते में करीब 786 से 1000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. औसतन एक व्यक्ति को मंदिर पहुंचने में 20 से 30 मिनट का वक्त लग जाता है. ये रास्ता खड़ी चढ़ाई वाला है. जब भीड़ बढ़ जाती है तो लोगों को चढ़ने में मुश्किल हो जाती है. 

Mansa Devi Temple: दर्शन करने जा रहे हैं, तो ध्यान में रखें ये बातें

मनसा देवी मंदिर अगर आप भी जाना चाहते हैं तो आप सुबह-सुबह जाएं तो ज्यादा बेहतर है. क्योंकि इस वक्त श्रद्धालुओं की संख्या कम रहती है. अफवाहों और घबराहट से बचें. सुरक्षा नियमों का ध्यान दीजिए. किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-प्रशासन से संपर्क जरूर करें.

 

Mansa Devi Temple Stampede: Mansa Devi
      
Advertisment