Gay Imam Murder: दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की हत्या, दक्षिण अफ्रीका में गोली मारकर ली जान

Gay Imam Murder: विश्व के पहले समलैंगिक इमाम की हत्या हो गई है. दक्षिण अफ्रीका में उनकी हत्या हुई है. आरोपियों ने गोली मारकर उनकी जान ले ली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
first Gay Imam Murder Muhsin Hendricks in South Africa updates in hindi

Muhsin Hendricks (File Photo)

Gay Imam Murder: दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा शहर के पास उन्हें गोली मारी गई. दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने बताया कि वे अन्य व्यक्ति के साथ कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान हमलावरों ने गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisment

पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने अपनी गाड़ी को इमाम की गाड़ी के सामने रोका और उनके बाहर निकलकर भागने का रास्ता बंद कर दिया. इसके बाद दो नकाबपोश गाड़ी से बाहर निकले और उन्होंने इमाम की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोली चला दीं. हमलावर इसके बाद फरार हो गए. हमले में सिर्फ मुहसिन की मौत हो गई. ड्राइवर ने देखा कि उन्हें गोलियां लगी हैं. हत्या का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है. 

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- US: अमेरिकी मीडिया ने PM मोदी की ट्रंप से मुलाकात को बताया मास्टर क्लास, दूसरे नेताओं से कहा- इनसे सीखें

LGBTQ समुदाय ने की हत्या की निंदा

इंटरनेशनल लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन ने इमाम की हत्या की निंदा की. एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव जूलिया इहर्ट ने मामले में एक बयान जारी किया. बयान में उन्होंने कहा कि हेंड्रिक्स की हत्या की खबर सामने आने से पूरा ILGA परिवार सदमे में है. हत्या की गहन जांच हो रही है. हमें अंदेशा है कि ये शायद एक हेट क्राइम भी हो सकता है.

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और एक्शन, 10 हजार लोग हुए बेरोजगार, इन विभागों में हुई छंटनी

28 साल पहले कर दिया था गे होने का खुलासा

मुहसिन ने 1996 में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वे समलैंगिक हैं. एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ने वाले समूहों का वे हिस्सा रहे हैं. वे अपने जन्मस्थान केपटाउन के वेनबर्ग में अल-घुरबाह मस्जिद के इमाम थे. मस्जिद की वेबसाइट के अनुसार, ये सुरक्षित जगह है, यहां समलैंगिक मुस्लिम और हाशिए पर पड़ी महिलाएं इस्लाम धर्म का खुलकर पालन कर सकती हैं. साल 2022 में हेंड्रिक्स ने आई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द रेडिकल' में खुद को मिलने वाली धमकियों के बारे में भी बताया था. 

विदेश की ये खबरें भी पढ़ें- PM Modi-Trump Meets: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया 'महान', व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान दी खास भेंट

South Africa
      
Advertisment