US: अमेरिकी मीडिया ने PM मोदी की ट्रंप से मुलाकात को बताया मास्टर क्लास, दूसरे नेताओं से कहा- इनसे सीखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात अमेरिकी मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. अमेरिका के न्यूज चैनल्स में पीएम मोदी की जमकर तारीफ हो रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Media Praised PM Modi to meets donald trump

PM Modi meets Donald Trump

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की यात्रा पूरी कर शुक्रवार देर रात नई दिल्ली पहुंच गए. लेकिन अमेरिकी मीडिया में अब तक पीएम मोदी की यात्रा की तारीफ हो रही है. अमेरिका की दो दिनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान व्यापार और रक्षा सहयोग के बारे में बात की. इस यात्रा के बाद अमेरिकी मीडिया पीएम मोदी के अंदाज की मुरीद हो गई है. 

Advertisment

अमेरिका के एक पत्रकार ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप को बेहतर ढंग से डील किया. दोनों नेताओं की मुलाकात दुनिया भर के नेताओं के लिए मास्टरक्लास है. ट्रंप ने मुलाकात के दौरान, भारत को टैरिफ किंग कहा गया. पीएम मोदी ने ट्रंप को बेहतर ढंग से ढील किया, इसलिए खुद ट्रंप ने कहा कि वे पीएम मोदी से मिलकर उत्साहित हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी को एक महान नेता कहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत कुछ अहम समझौते करने वाले हैं. 

ट्रंप के साथ बातचीत की मास्टर क्लास

अमेरिका के सबसे बड़े न्यूज चैनल सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार विल रिप्ले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ बहुत पॉजिटिव बात हुई है. विश्व भर के नेताओं के लिए पीएम मोदी की मुलाकात एक मास्टर क्लास है कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप से कैसे बात करनी है. 

पीएम मोदी ने तनाव से ओवरकम किया

रिप्ले ने आगे कहा कि ट्रंप के साथ आठवीं बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने असाइनमेंट को समझा. पीएम मोदी की मुलाकात से पहले ही ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की. इस तनाव के बावजूद दोनों पक्षों ने संभावित हर मुद्दों पर ढंग से चर्चा की. 

दोनों पक्षों को मिला लाभ 

विल ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को अमेरिका से अधिक निवेश मिल रहा है. अमेरिका ने एफ-35 (स्टेल्थ फाइटर) जेट देने की भी पेशकश की है. दोनों पक्षों को इससे लाभ पहुंचा है. इससे दोनों पक्षों को लाभ हुआ है. विल ने पीएम मोदी के 'MIGA + MAGA = MEGA नारे की जमकर तारीफ की. विल ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत स्मार्टली ब्रांडिंग की. ये नारा वैसा ही है, जैसा ट्रंप सुनना पसंद करते हैं. ट्रंप ने भी इसी वजह से कहा था कि पीएम मोदी से उनका कोई मुकाबला नहीं है. पीएम मोदी हमसे बहुत ज्यादा अच्छे नेगोशिएटर हैं.

Donald Trump US Narendra Modi
      
Advertisment