/newsnation/media/media_files/5uvHfvFT2cqtEEN4OPrc.jpg)
File Photo (FreePik)
अमेरिका की एक रिफाइनरी में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका ही धुएं के गुबार में ढंक गया. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के कार्यालय ने गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. घटना अमेरिका के लॉस एंजिलिस का है.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- US: तेलंगाना के निजामुद्दीन को अमेरिका की पुलिस ने गोली मारी, युवक पर रूममेट पर चाकू से हमला करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिलिस काउंटी में शेवरॉन की एल सेगुंडो रिफाइनरी में आग लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए शहर के अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आगे से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किसी भी प्रभाव का असर नहीं पड़ा.
❗️🇺🇲 - Major Explosion and Fire at Chevron Refinery in El Segundo, CA
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) October 3, 2025
A massive explosion has just rocked the Chevron oil refinery in El Segundo, California—just south of Los Angeles International Airport (LAX)—triggering a large-scale fire that's visible for miles.
Emergency… pic.twitter.com/jEt1OM9WIQ
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- US Flight Turbulence: अमेरिका में टला भीषण विमान हादसा, 179 पैसेंजर्स वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में लगी आग
आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं
इस रिफाइनरी में आग क्यों लगी है, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट की जानकारी मिलते ही अधिकारी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी रिफाइनरी पहुंचे. पुलिस की ओर से किसी भी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- US: डोनाल्ड ट्रंप ने बदला पेंटागन का नाम, कहा- अमेरिका की सैन्य शक्ति और आक्रामक रणनीति को दर्शाता है नया नाम
रिफाइनरी की कुल निर्धारित क्षमता 2,90,000 बैरल प्रतिदिन
शेवरॉन रिफाइनरी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रिफाइनरी की कुल निर्धारित क्षमता 2,90,000 बैरल प्रतिदिन है. गैसोलीन, जेट और डीजल हमारे मुख्य उत्पाद हैं. इसकी कुल भंडारण क्षमता करीब 150 प्रमुख टैंकों में 12.5 मिलियन बैरल है.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- US: अमेरिका-यूरोपियन यूनियन के बीच हुआ समझौता, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ईयू देगा 15 प्रतिशत टैरिफ