US: अमेरिका-यूरोपियन यूनियन के बीच हुआ समझौता, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ईयू देगा 15 प्रतिशत टैरिफ

US: अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच एक व्यापार समझौता हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप और ईयू प्रमुख ने डील की तारीफ की है. अमेरिका ने ईयू पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है.

US: अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच एक व्यापार समझौता हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप और ईयू प्रमुख ने डील की तारीफ की है. अमेरिका ने ईयू पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Deal With US and EU Donald Trump and EU Head shows Happiness

Donald Trump and EU Head

US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया है. ट्रंप ने इसे अब तक का सबसे अच्छा व्यापार समझौता कहा है. उन्होंने कहा कि इससे दोनों ही पक्षों को फायदा होने वाला है. ट्रंप ने ट्रेड डील के दौरान, यूरोपीय संघ पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाया. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि इस डील से हर क्षेत्र के बाजार खोल दिया जाएगा. 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- US Tariff Policy: अमेरिका ने कनाडा पर लगाया भारी टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- एक अगस्त से लागू होंगी नई दरें

US: 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अमेरिका

यूरोपीय संघ ट्रेड डील के बाद अमेरिका से सैन्य उपकरणों की खरीद बढ़ाएगा. वह अमेरिका से 150 अरब डॉलर की ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी खरीददारी करेगा. ईयू चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अमेरिका के साथ बहुत अच्छी डील हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ, अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. डील के तहत स्टील और एल्यूमीनियम पर पहले से लागू मौजूदा टैरिफ व्यवस्था ही लागू रहेगी. अगले दो सप्ताह में सेमीकंडक्टर और चिप्स के बारे में घोषणा होने की उम्मीद है.  

ये खबर भी पढ़ें- 'सब मुझसे मिलना चाहते हैं, चीन सहित कई देश हमसे समझौता करना चाहते हैं', टैरिफ विवाद के बीच बोले डोनाल्ड ट्रंप

US: ट्रंप ने किस देश पर कितना लगाया टैरिफ

ट्रंप ने हाल ही में कई देशों पर टैरिफ दरें लागू की है. हालांकि, कुछ देशों को इससे रियायत भी दी है. अमेरिका ने चीन पर 34 प्रतिशत, वियतनाम पर 46%, पाकिस्तान प 29%, बांग्लादेश पर 37%, ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ब्राजील की अर्थव्यवस्था इससे बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. 

ये खबर भी पढ़ें- US Tariff Policy: 14 देशों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ; भारत को इस वजह से मिली बड़ी राहत

US: भारत-अमेरिका के बीच होने वाली है ट्रेड डील

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के लिए लंबे वक्त से बात चल रही है. दोनों देश कृषि, डेयरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में व्यापार को लेकर बातचीत कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच होने वाली ट्रेड डील अभी फाइनल नहीं हुई है. हालांकि, उम्मीद है कि दोनों देश जल्द ही इस पर सहमति बनेगी.

 

Donald Trump EU US
      
Advertisment