तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण भिड़ंत, 12 पाक सैनिकों की मौत, कई चौकियों पर किया कब्जा

Afghanistan-Pakistan Border Clash: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर शनिवार देर रात तालिबान और पाक सैनिकों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

Afghanistan-Pakistan Border Clash: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर शनिवार देर रात तालिबान और पाक सैनिकों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Suhel Khan
New Update
taliban pak soldiers clash

तालिबान और पाक सैनिकों के बीच भीषण भिड़ंत Photograph: (Social Media)

Afghanistan-Pakistan Border Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच शनिवार यानी 11 अक्टूबर की रात पाक-अफगान बॉर्डर पर तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भीषण भीड़ंत हो गई. जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर भी कब्जा कर लिया है.

Advertisment

9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने किया था अफगानिस्तान में हमला

बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव तब पैदा हुआ जब 9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका कई हवाई हमले किए. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाया. पाकिस्तान के इन्हीं हमलों के जवाब में अफगानिस्तान ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वलीद आर्मी कोर ने शनिवार देर रात नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को निशाना बनाया.

कई पाकिस्तानी चौकियों पर किया तालिबान ने कब्जा

पाकिस्तानी बॉर्डर पर हुई भिड़ंत को लेकर तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने टोलो न्यूज को जानकारी दी कि इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान की सेनाओं ने कई पाकिस्तानी चौकियों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही कुनार और हेलमंद प्रांतों में अफगान सीमा पर एक-एक पाकिस्तानी चौकी को नष्ट कर दिया है. वहीं स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले में अफगानी बलों और पाक सैनिकों के बीच रविवार तड़के हिंसक झड़प हुई.

पाकिस्तान के 12 सैनिकों के मारे जाने की खबर

सूत्रों के मुताबिक, अफगान और पाक सैनिकों के बीच हुई झड़प में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि दो सैनिक घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि आमने-सामने की लड़ाई में पाक सेना को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही सैन्य ठिकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार भी छीन लिए. ये हिंसक झड़प स्पिना शागा, गीवी, मणि जाभा और अन्य क्षेत्रों में हुई जहां हल्के और भारी हथियारों का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें: 'मेरे लिए हैरानी की बात नहीं थी', वनडे टीम से बाहर किए जाने पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, गंभीर और शुभमन को लेकर दिया बयान

ये भी पढ़ें: 'दोहरे मानदंड अपना रहा अमेरिका', ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने किया पलटवार

world news in hindi taliban pakistan news in hindi Taliban Attack Pakistan Afghanistan
Advertisment