इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख से ढक गए कई गांव, लोग बोले- 'ऐसा लगा जैसे अचानक फट गया हो बम'

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद इसकी राख उड़कर हजारों किलोमीटर दूर भारत तक पहुंच गई है. ऐसे में इस ज्वालामुखी के आसपास के इलाकों में क्या हालत हुई होगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसके बारे में जानकारी दी.

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद इसकी राख उड़कर हजारों किलोमीटर दूर भारत तक पहुंच गई है. ऐसे में इस ज्वालामुखी के आसपास के इलाकों में क्या हालत हुई होगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसके बारे में जानकारी दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ethiopian volcano erupt

इथियोपिया के ज्वालामुखी में विस्फोट Photograph: (X@DisasterAlert2)

इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार देर रात अचानक से फट गया. इस ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसका धुआं और राख आसमान में हजारों फीट तक पहुंच गई. जिसने दुनियाभर के कई देशों को आगोश में ले लिया. विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से सैकड़ों किलोमीटर स्थित कई गांव राख से ढक गए. ज्वालामुखी विस्फोट का नाजारा देखने वाले लोगों का कहना है कि विस्फोट इतना भीषण था जिससे ऐसा लगा कि कोई बम अचानक से आकर गिर गया हो.

Advertisment

10 हजार साल बाद फटा हेली गुब्बी ज्वालामुखी

बता दें कि इथियोपिया का एक ज्वालामुखी पिछले 10 हजार साल से निष्क्रिया था, लेकिन रविवार रात इसमें विस्फोट हो गया. जिससे आसपास के लोगों में खौफ पैदा हो गया. लोग अपनी जान बचाकर इधर से उधर भागने लगे. लेकिन ज्वालामुखी की राख ने उनके पूरे के पूरे गांवों को ढक लिया. बता दें कि हेली गुब्बी ज्वालामुखी इथियोपिया के अफार इलाके में स्थित है. इस विस्फोट के इलाके के कई गांव राख से ढक गए.

क्या बोले ज्वालामुखी विस्फोट को देखने वाले लोग?

प्रत्यक्षदर्शियों ने ज्वालामुखी विस्फोट के उस क्षण को याद करते हुए बताया कि ऐसा लगा जैसे 'धुएँ और राख के साथ अचानक बम फेंका गया हो'. स्थानीय प्रशासक मोहम्मद सईद ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने बताया कि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. सईद ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि, "अभी तक किसी की इंसान या मवेशी की जान नहीं गई है, लेकिन कई गांव राख से ढक गए हैं और जिसके चलते उनके जानवरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है." वहीं अफ़ार क्षेत्र के एक अन्य निवासी ने बताया कि, "ऐसा लगा जैसे अचानक धुएं और राख के साथ बम फेंका गया हो."

ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 10 हजार साल बाद हुआ विस्फोट, भारत तक दिखा असर, कई उड़ानें प्रभावित

आसमान में छाई धुंध, कई उड़ाने रद्द

ज्वालामुखी की राख के कारण आसमान में धुंध छा गई है और एयरलाइनों को कई उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े हैं या उड़ानों के कैंसिल करना पड़ा है. दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है और शहर पर ज़हरीली धुंध की एक परत छा गई है. आनंद विहार, एम्स और सफदरजंग के आसपास भी आसमान में धुंध नजर आ रही है. इससे पहले इंडियामेटस्काई वेदर ने चेतावनी दी थी कि राख के गुबार के कारण आसमान असामान्य रूप से काला और धुंधला दिखाई दे सकता है, और इससे हवाई यातायात बाधित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने से हवाई परिवहन प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट पर कई इंटरनेशन फ्लाइट कैंसिल

Hayli Gubbi volcano
Advertisment