इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने से हवाई परिवहन प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट पर कई इंटरनेशन फ्लाइट कैंसिल

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने के बाद इसकी राख दुनिय़ाभर के कई देशों में पहुंच गई है. जिसने हवाई सेवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है. भारत में भी विमानन सेवा पर इसका असर देखने को मिला है.

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने के बाद इसकी राख दुनिय़ाभर के कई देशों में पहुंच गई है. जिसने हवाई सेवाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है. भारत में भी विमानन सेवा पर इसका असर देखने को मिला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Air India Flight cancelled due to Volcano

ज्वालामुखी की राख के चलते दिल्ली में कई फ्लाइट कैंसिल Photograph: (Social Media)

इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 10,000 साल बाद पहली बार फट गया. जिसके चलते भारत ने फ्लाइट्स के लिए अलर्ट जारी किया है. क्योंकि इस ज्वालामुखी की राख भारत समते दुनियाभर के कई देशों में पहुंच चुकी है. भारत में दिल्ली समेत कई राज्य इसकी चपेट में हैं. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई परिवहन प्रभावित हुआ है. इंडिगो और अकासा एयर समेत प्रमुख एयरलाइनों ने अपनी उड़ानों कैंसिल किया है, आंशिक रूप से रद्द कर दिया है.

Advertisment

बता दें कि ज्वालामुखी की राख का गुबार तेज़ी से ऊंचाई पर पहुंचकर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की ओर बढ़ने से पहले गुजरात में प्रवेश कर गया है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर हांगकांग, दुबई, जेद्दा, हेलसिंकी, काबुल और फ्रैंकफर्ट जाने वाली कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई है. 

DGCA ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, उत्तरी इथियोपिया में लंबे समय से सुप्त ज्वालामुखी रविवार को फट गया, जिससे राख लाल सागर होते हुए यमन और ओमान की ओर बढ़ गई. इसके बाद ये भारत की ओर बढ़ गई. जैसे ही राख का ये गुबार भारतीय हवाई क्षेत्र के पास पहुंचा, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को अलर्ट जारी किया. जिसमें सभी एयरलाइन्स को ज्वालामुखीय राख से प्रभावित क्षेत्रों से बचने और उसके आधार पर मार्ग, ईंधन योजना और उड़ान स्तर को बनाए रखने का निर्देश दिया.

दिल्ली में बढ़ सकता है प्रदूषण का स्तर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि जमीन से 10 किलोमीटर से ज़्यादा ऊंचाई पर मौजूद इस धुएं के चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और गंभीर हो सकता है. आईएमडी ने कहा कि भारतीय शहरों पर इसका प्रभाव थोड़े समय तक रह सकता है. क्योंकि यह राख तेजी से पूर्व की ओर बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओमान अरब सागर क्षेत्र से उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों तक फैले इस धुएं के कारण इसके मार्ग के नीचे के क्षेत्रों में राख गिरने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों से कब हटेगी इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, IMD ने जारी किया अपडेट

कई इंटरनेशन फ्लाइट्स को किया गया कैंसिल

ज्वालामुखी की राख के चलते एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच चलने वाली उड़ानों सहित 11 फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. एयर इंडिया ने सोमवार (24  नवंबर) को नेवार्क-दिल्ली, न्यूयॉर्क (जेएफके)- दिल्ली, दुबई-हैदराबाद, दोहा-मुंबई, दुबई-चेन्नई, दम्मम-मुंबई, दोहा-दिल्ली उड़ानों को कैंसिल कर दिया. इसके अलावा एयर इंडिया ने मंगलवार (25 नवंबर) को चेन्नई-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली, मुंबई-हैदराबाद-मुंबई, मुंबई-कोलकाता-मुंबई उड़ानों को कैंसिल कर दिया.

ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 10 हजार साल बाद हुआ विस्फोट, भारत तक दिखा असर, कई उड़ानें प्रभावित

Hayli Gubbi volcano
Advertisment