दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों से कब हटेगी इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, IMD ने जारी किया अपडेट

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में रविवार देर रात विस्फोट हो गया. 10 हजार साल बाद फटे इस ज्वालामुखी की राख दुनियाभर के कई देशों में पहुंच गई है. इसका प्रभाव भारत में दिखाई दिया है. जिसके चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में रविवार देर रात विस्फोट हो गया. 10 हजार साल बाद फटे इस ज्वालामुखी की राख दुनियाभर के कई देशों में पहुंच गई है. इसका प्रभाव भारत में दिखाई दिया है. जिसके चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ethiopia Hayli Gubbi volcano

दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों से कब हटेगी इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख Photograph: (Social Media)

पूर्व अफ्रीकी देश इथियोपिया में रविवार देर रात फटे हेली गुब्बी ज्वालामुखी की राख दुनियाभर के कई देशों तक फैल गई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के आसमान में भी इस ज्वालामुखी की राख पहुंच गई है. जिसके चलते दिल्ली में कई फ्लाइट्स के कैंसिल कर दिया गया है. जबकि कई उड़ने लेट हो गई हैं. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि आखिरकार इथियोपिया के ज्वालामुखी की ये राख दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों से कब हटेगी.

Advertisment

इसे लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया किया है. बता दें कि इथियोपिया का ये ज्वालामुखी करीब 10 हजार साल बाद फटा है. जिसकी राख का गुबार मंगलवार को लाल सागर के पार यमन और ओमान की ओर बढ़ गया. जबकि राख का ये गुबार सोमवार देर शाम भारत में भी पहुंच गया. सोमवार रात करीब 11 बजे ये दिल्ली पहुंच गया.

देश के इन राज्यों को प्रभावित करेगी ज्वालामुखी की राख

मौसम विज्ञान एजेंसियों इस गुबार के मार्ग पर नजरें बनाए हुए हैं. इस बीच विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राख का ये गुबार गुजरात, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा को प्रभावित कर सकता है. वहीं इंडियामेटस्काई वेदर के अनुसार, ज्वालामुखी की राख का ये गुबार हिमालय और उत्तर प्रदेश के आसपास के तराई क्षेत्र को भी प्रभावित करेगा.

ज्वालामुखी की राख में शामिल हैं ये तत्व

जानकारी के मुताबिक, इस राख में सल्फर डाइऑक्साइड और बारीक चट्टानी कण शामिल हैं. राख का ये गुबार उत्तर भारत में 100-120 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ रहा है. जो 15,000-25,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जिसके 45 हजार फीट तक पहुंचने का अनुमान है.

भारत से कब हटेगा राख का ये गुबार

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, राख का यह गुबार अब चीन की ओर बढ़ रहा है. इसके मंगलवार को दोपहर दो बजे से शाम साढ़े सात बजे तक भारत से निकलने की उम्मीद है. आईएमडी ने पहले एक अपडेट में कहा है कि इथियोपिया के अफ़ार क्षेत्र में ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न विशाल राख का गुबार लगभग 45,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया एयर स्ट्राइक, दहला ये देश, हमले में 10 की मौत

तेज हवाओं के साथ भारत पहुंची ज्वालामुखी की राख

इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि, "तेज़ हवाओं ने राख के गुबार को इथियोपिया से लाल सागर के पार यमन और ओमान और फिर अरब सागर के ऊपर से पश्चिमी और उत्तरी भारत की ओर पहुंचा दिया है."

ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 10 हजार साल बाद हुआ विस्फोट, भारत तक दिखा असर, कई उड़ानें प्रभावित

Hayli Gubbi volcano
Advertisment