/newsnation/media/media_files/2026/01/15/erfan-soltani-death-penalty-update-2026-01-15-14-34-56.jpg)
ईरान में इरफान सुल्तानी को नहीं दी जाएगी फांसी Photograph: (Social Media)
ईरान के प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को फांसी नहीं दी जाएगी. ईरान की न्यायपालिका ने गुरुवार को इसे लेकर साफ कहा कि इस महीने की शुरुआत में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को मौत की सजा नहीं सुनाई गई है. न्यायपालिका ने सुल्तानी के परिवार के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें मौत की सजा सुनाए जाने की बात कही गई थी.
कराज शहर की जेल में बंद हैं सुल्तानी
न्यायपालिका ने कहा कि इरफान सुल्तानी को कराज शहर की केंद्रीय जेल में रखा गया है. न्यायपालिका ने बताया कि सुल्तानी पर औपचारिक रूप से आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ साजिश और व्यवस्था के खिलाफ प्रचार गतिविधियों का आरोप लगा है. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, न्यायपालिका ने यह भी कहा कि उन्हें मौत की सजा नहीं सुनाई गई है और ईरानी कानून के तहत इन आरोपों पर मृत्युदंड लागू नहीं होता है.
इरफान सुल्तानी को कितनी हो सकती है सजा?
इसके साथ ही न्यायपालिका ने साफ किया कि अगर अभियोजकों द्वारा इरफान सुल्तानी पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं. तो उन्हें अदालत कानूनी फैसला सुनाएगी. ऐसे में कानून के अनुसार उन्हों कारावास की सजा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले सुल्तानी के परिवार ने कहा था कि उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है, जिससे देश भर में अशांति पैदा हो गई और प्रदर्शनकारियों पर व्यापक कार्रवाई के बीच कार्यकर्ताओं में चिंता बढ़ गई. बता दें कि ईरान पहले भी विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामलों में मोहारेबेह जैसे अधिक गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका मतलब "ईश्वर के विरुद्ध युद्ध छेड़ना" है. जो इस्लामी गणराज्य की दंड संहिता के तहत मृत्युदंड की सजा पा सकता है.
जानें कौन है इरफान सुल्तानी?
ईरान में पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए आंदोलन को दबाने के लिए खामेनेई आर्मी ने 10 जनवरी को देशभर में एक अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान कराज प्रांत से इरफान सुल्तानी को गिरफ्तार कर लिया गया. इरफान सुल्तानी की उम्र की सिर्फ 26 साल है. इरफान के परिवार का कहना है कि वह पहले कभी इस तरह की हिंसा में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान तनाव का भारत पर क्या होगा असर? जंग जैसे हालातों ने बढ़ाई व्यापारियों की चिंता
उन्हें जबरन फंसाया गया है. ईरान इंटरनेशनल की मानें तो इरफान सुल्तानी पर राजद्रोह के आरोप लगे हैं. उनपर मस्जिद और कुरान जलाने में शामिल होने का भी आरोप लगा है. बता दें कि ईरान में हिंसा के दौरान कराज इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कई मस्जिदों में आग लगा दी. जिसके बाद सेना ने इलाके में सख्त अभियान चलाया. जिसमें इरफान सुल्तानी समेत 18 हजार प्रदर्शनकारी पकड़े गए.
ये भी पढ़ें: ईरान फिर से खोला अपना एयरस्पेस, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने जारी की थी ट्रैवल एडवाइजरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us