ईरान फिर से खोला अपना एयरस्पेस, एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने जारी की थी ट्रैवल एडवाइजरी

Iran Protest: ईरान ने विरोध प्रदर्शन के बीच एक बार फिर से अपना एयरस्पेस खोल दिया है. हालांकि इससे पहले अपने वायु क्षेत्र के बंद करने के एलान के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट समेत देश की कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी.

Iran Protest: ईरान ने विरोध प्रदर्शन के बीच एक बार फिर से अपना एयरस्पेस खोल दिया है. हालांकि इससे पहले अपने वायु क्षेत्र के बंद करने के एलान के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट समेत देश की कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Air India Travel Advisory

एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी Photograph: (Social Media)

Iran Protest: ईरान में खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच ईरान ने गुरुवार को अचानक से अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. लेकिन गुरुवार दोपहर को ईरान ने फिर से अपने एयरस्पेस को खोलने का एलान किया. बता दें कि इससे पहले ईरान के अपने एयरस्पेस बंद करने के एलान के बाद भारतीय एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की थी. ईरान के एयरस्पेस को बंद करने के बाद एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने गुरुवार को अपने कई इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानों के बाधित होने की घोषणा की. बता दें कि ईरान ने अपना वायु क्षेत्र को ऐसे समय में बंद करने का फैसला लिया है जब देश में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इसके साथ ही ईरान का अमेरिका के साथ भी तनाव लगातार बढ़ रहा है.

Advertisment

एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें एयर इंडिया ने यात्रियों को उस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उड़ानों में देरी और रूट डायवर्ट ना होने की वजह से फ्लाइट कैंसिल करने की भी चेतावनी दी है. एयरलाइन ने कहा, "ईरान में पैदा हुए हालातों के चलते उसके हवाई क्षेत्र की बंदी और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही हैं, जिससे देरी हो सकती है. कुछ एयर इंडिया की उड़ानें, जिनका मार्ग परिवर्तन फिलहाल संभव नहीं है, उन्हें रद्द किया जा रहा है."

एयरलाइन ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस के बारे में जानकारी लेने की भी अपील की है. एयर इंडिया ने कहा कि, "हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

इंडिगो ने जारी किया यात्रा संबंधी अलर्ट

वहीं इंडिगो ने भी गुरुवार सुबह एक अपडेट जारी किया. जिसमें इंडियो ने बताया कि ईरान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं. एयरलाइन ने कहा कि, "हमारी टीमें स्थिति का आकलन करने और प्रभावित ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव विकल्प उपलब्ध कराकर उनकी मदद के लिए तत्परता से काम कर रही हैं." एयरलाइन ने कहा है कि प्रभावित यात्री अपनी यात्रा की बुकिंग दोबारा करा सकते हैं या रिफंड भी पा सकते हैं.

स्पाइसजेट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इसके साथ ही स्पाइसजेट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि, "ईरान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से हमारी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति http://spicejet.com/#status पर देखें या हमारे हेल्पलाइन नंबर +91 (0)124 4983410 या +91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें."

Iran protest
Advertisment