/newsnation/media/media_files/2025/12/25/jeffrey-epstein-us-department-of-justice-2025-12-25-08-37-16.jpg)
जेफरी एपस्टीन से जुड़े 30 लाख से अधिक दस्तावेज जारी Photograph: (Social Media)
Epstein Files: अमेरिका में एपस्टीन फाइल के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से संबंधित 30 लाख नए डॉक्यूमेंट जारी किए है. इस संबंध में न्याय विभाग ने उस कानून के तहत खुलासे की प्रक्रिया फिर से शुरू की, जिसका उद्देश्य यह बताना था कि अमेरिकी सरकार को करोड़पति फाइनेंसर द्वारा युवा लड़कियों के यौन शोषण, अमीर और ताकतवर लोगों के साथ उसके संबंधों के बारे में क्या-क्या जानकारी थी.
न्याय विभाग की वेबसाइट पर जारी किए गए दस्तावेज
उप अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विभाग एपस्टीन से जुड़े नए खुलासे के तहत 30 लाख से अधिक पेजों के दस्तावेज जारी कर रहा है. विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई फाइलों में उन लाखों पेजों के रिकॉर्ड शामिल हैं जिन्हें अधिकारियों ने दिसंबर में जारी किए गए दस्तावेजों के साथ जारी नहीं किया था.
'एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट' के तहत जारी किया गया डेटा
उप अटॉर्नी जनरल ब्लैच ने कहा कि दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल को छोड़कर महिलाओं की सभी तस्वीरें हटाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी जारी किए जा रहे दस्तावेजों की स्पष्ट प्रकृति के चलते न्याय विभाग की वेबसाइट पर अब आयु सत्यापन की शर्त लागू है. सभी फाइलों को एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत सार्वजनिक किया गया है, जो महीनों के सार्वजनिक और राजनीतिक दबाव के बाद लागू किया गया कानून है.
बता दें कि कांग्रेस ने 19 दिसंबर, 2025 को जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेज जारी करने की समयसीमा निर्धारित की थी, लेकिन न्याय विभाग उस समयसीमा में फाइलें जारी नहीं कर सका. इसके बाद विभाग ने कहा कि उसने सैकड़ों वकीलों को रिकॉर्ड की समीक्षा करने का काम सौंपा है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि यौन शोषण के पीड़ितों की पहचान की सुरक्षा के लिए किन जानकारियों को संपादित या छिपाना जरूरी है. न्याय विभाग के मुताबिक, समीक्षा करने के लिए दस्तावेजों की संख्या बढ़कर 52 लाख हो गई है, जिसमें डुप्लिकेट फाइलें भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
पहले भी जारी की जा चुकी हैं एपस्टीन फाइलें
बता दें कि अमेरिकी न्याय विभाग ने क्रिसमस से ठीक पहले जेफरी एपस्टीन से संबंधित हजारों पन्नों के दस्तावेज जारी किए थे, जिनमें तस्वीरें, साक्षात्कार प्रतिलेख, कॉल लॉग और अदालती रिकॉर्ड शामिल थे. इनमें से कई दस्तावेज या तो पहले से ही सार्वजनिक थे या उनमें से कई जानकारियों को छिपा दिया गया था. इन रिकॉर्डों में पहले जारी किए गए फ्लाइट लॉग भी शामिल थे, जिनसे पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 1990 के दशक में एपस्टीन के निजी जेट में यात्रा की थी, उनके बीच अनबन होने से पहले, और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें भी शामिल थीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us