/newsnation/media/media_files/2026/01/30/sunetra-pawar-2026-01-30-23-55-51.jpg)
Who is Sunetra Pawar: महाराष्ट्र में बुधवार (28 जनवरी) को बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला जब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार विमान हादसे में निधन हो गए. उनके जाने से उपमुख्यमंत्री का पद अचानक खाली हो गया और अब राजनीतिक गलियारों में नए नाम की चर्चा तेज हो गई है. सबसे पहले जिनका नाम सामने आ रहा है, वह हैं सुनेत्रा पवार, अजीत पवार की पत्नी और वर्तमान में राज्यसभा सांसद. कहा जा रहा है कि सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार कल (31 जनवरी) शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. यदि ऐसा होता है, तो वह महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी, जो कि एक नया और महत्वपूर्ण कीर्तिमान होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस कठिन समय में सुनेत्रा पवार ही वह व्यक्ति हैं जो अजीत पवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा सकती हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रख सकती हैं. तो आइए जानते हैं सुनेत्रा पवार से जुड़ी सारी बातें विस्तार में.
सुनेत्रा पवार कौन हैं?
सुनेत्रा पवार का जन्म 18 अक्टूबर 1963 को धराशिव में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की. वे राजनीति से जुड़े परिवार से हैं- उनके पिता पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद पद्मसिंह पाटिल थे. 1985 में उनका विवाह अजीत पवार से हुआ. कुछ समय तक वे सार्वजनिक जीवन से दूर रहीं, लेकिन बाद में अजीत पवार के साथ चुनावी प्रचार और राजनीतिक कार्यक्रमों में दिखाई दीं. वर्तमान में वे एनसीपी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं और 2024 में निर्विरोध चुनी गई थीं.
उनकी राजनीतिक पहचान 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान तब बनी, जब उन्होंने बारामती सीट से अपनी ननद सुप्रिया सुले (शरद पवार की बेटी) के खिलाफ मैदान में प्रत्याशी के तौर पर हिस्सा लिया. हालांकि चुनाव में उन्हें हार मिली, फिर भी उन्होंने अपनी शैली और दृढ़ विचार से सुर्खियां बटोरीं.
राजनीतिक और सामाजिक भूमिकाएं
सुनेत्रा पवार न केवल राजनीति में सक्रिय हैं, बल्कि बारामती टेक्सटाइल कंपनी की अध्यक्ष और एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया (EFOI) की CEO भी हैं. उन्होंने 2010 में EFOI की स्थापना की थी, जो ग्रामीण विकास और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देती है. वे विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी भी हैं, जो हजारों छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है. हालांकि उनका नाम महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक मामले में आया, लेकिन जांच एजेंसी EOW ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.
पवार परिवार और निजी जीवन
· विवाह: 1985 में उनका विवाह अजित पवार से हुआ. पिछले 40 वर्षों से उन्होंने घर और राजनीति दोनों मोर्चों पर उनका साथ निभाया.
· संतान: उनके दो बेटे हैं- पार्थ पवार और जय पवार. पार्थ ने 2019 में चुनाव लड़ा था जबकि जय अब बारामती के स्थानीय संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.
· रिश्ते: वह शरद पवार की बहू और सुप्रिया सुले की भाभी हैं. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद परिवार में उन्हें एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त है.
भविष्य की राजनीति
अजीत पवार के निधन के बाद सुनेत्रा पवार के लिए राजनीतिक समर्थन बढ़ा है. कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की है और चर्चा है कि वे जल्द ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. साथ ही, बारामती से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में भी उनसे उम्मीदें जुड़ी हैं. हालांकि उनके पास तुलनात्मक रूप से कम अनुभव है, लेकिन पवार परिवार की राजनीतिक ताकत और उनका शांत स्वभाव उन्हें इस जिम्मेदारी के लिये उपयुक्त बनाता है. सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया अध्याय साबित होगा और इससे महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को भी मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें- कल शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं सुनेत्रा पवार, मिल सकते हैं ये अहम मंत्रालय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us