कल शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं सुनेत्रा पवार, मिल सकते हैं ये अहम मंत्रालय

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बहुत बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. अजित पवार के निधन के बाद रिक्त हुए राजनीतिक स्थान को भरने के लिए महायुति सरकार ने नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है.

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बहुत बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. अजित पवार के निधन के बाद रिक्त हुए राजनीतिक स्थान को भरने के लिए महायुति सरकार ने नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Sunetra Pawar

सुनेत्रा पवार Photograph: (X/Sunetra Pawar)

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े उलटफेर की खबरें गलियारों में तैर रही हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार के उत्तराधिकार को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होता नजर आ रहा है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि अजित पवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लग सकती है. 

Advertisment

शनिवार को हो सकता है शपथ ग्रहण

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सुनेत्रा पवार शनिवार शाम करीब 5 बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकती हैं. उपमुख्यमंत्री बनने के साथ-साथ उन्हें आबकारी (Excise) और खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. इस फैसले को सरकार के अंदर पावर बैलेंस बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

NCP की अहम बैठक

इस बड़े बदलाव के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार दोपहर 2 बजे अपने विधायकों की एक जरूरी मीटिंग (CLP Meeting) बुलाई है. माना जा रहा है कि इसी मीटिंग में सुनेत्रा पवार के नाम पर आखिरी मुहर लगेगी और कैबिनेट की नई जिम्मेदारियों पर चर्चा होगी.

पवार परिवार की आपसी सहमति

कहा जा रहा है कि सुनेत्रा पवार को यह जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव पार्टी के सीनियर नेताओं ने रखा था. इस पर पवार परिवार के अंदर काफी सोच-विचार और चर्चा हुई, जिसके बाद सुनेत्रा पवार ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. पार्टी को लगता है कि इस कदम से संगठन और मजबूत होगा.

पुणे चुनाव और सियासी दांव

इस फैसले के पीछे 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनाव को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. सुनेत्रा पवार की नियुक्ति से पार्टी को पुणे और आसपास के इलाकों में मजबूती मिल सकती है. इससे कार्यकर्ताओं में भी एक नया जोश भरने की कोशिश की जा रही है.

देवेंद्र फडणवीस संभालेंगे खजाना

एक और बड़ी खबर यह है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का जिम्मा खुद संभालेंगे. बजट सत्र से ठीक पहले यह फैसला लिया गया है ताकि राज्य की आर्थिक नीतियों और बजट की तैयारी पर सीएम की सीधी नजर रहे.

क्या बदलेगी महाराष्ट्र की सियासत?

फिलहाल सबको NCP की बैठक और आधिकारिक बयान का इंतजार है. अगर ये सारी बातें सच साबित होती हैं, तो महाराष्ट्र की महायुति सरकार में एक नया पावर सेंटर देखने को मिलेगा. यह बदलाव आने वाले चुनावों में गठबंधन की दिशा तय करने में बहुत अहम साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनवाने की एनसीपी ने कर ली तैयारी, जानें क्या बोले छगन भुजबल

NCP
Advertisment