सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनवाने की एनसीपी ने कर ली तैयारी, जानें क्या बोले छगन भुजबल

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पार्टी स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार सुबह एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई जा सकती है.

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पार्टी स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार सुबह एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई जा सकती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
NCP Sunetra Pawar

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पार्टी स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार सुबह एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई जा सकती है. इस बैठक में सहमति बनने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपे जाने की योजना है. माना जा रहा है कि एनसीपी ने सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनवाने की तैयारी पूरी कर ली है. बस उनकी हां का इंतजार है. हालांकि अब आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है. 

Advertisment

पार्टी को सुनेत्रा पवार के जवाब का इंतजार

अब तक पार्टी नेतृत्व सुनेत्रा पवार की औपचारिक सहमति का इंतजार कर रहा है. एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अंतिम फैसला परिवार की भावना और सुनेत्रा पवार की इच्छा के बाद ही लिया जाएगा. पार्टी इस पूरे घटनाक्रम को संवेदनशील तरीके से आगे बढ़ाना चाहती है, क्योंकि यह फैसला अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद लिया जा रहा है. इस बीच अजित पवार की अस्थियों को करह नदी में प्रवाहित कर दिया गया है. 

राज्यसभा सांसद हैं सुनेत्रा पवार

वर्तमान में सुनेत्रा पवार राज्यसभा की सदस्य हैं और वे महाराष्ट्र विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं. हालांकि, अजित पवार के निधन के बाद पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट रिक्त हो चुकी है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सुनेत्रा पवार इसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, जिससे संवैधानिक औपचारिकताओं को पूरा किया जा सके.

एनसीपी नेताओं के बयान से संकेत स्पष्ट

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मुद्दे पर कहा, “जनता और पार्टी की भावनाएं एक जैसी हैं. लेकिन किसी भी अहम नियुक्ति से पहले परिवार से बात करना जरूरी है। हमें पहले उनसे अनुमति लेनी होगी.”
वहीं, पार्टी कोटे से मंत्री नरहरि जिरवाल ने सार्वजनिक रूप से इच्छा जताई है कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. उनके बयान को पार्टी के भीतर मजबूत समर्थन का संकेत माना जा रहा है.

सीएम फडणवीस से मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर कोई अड़चन नहीं है. उन्होंने बताया, “सीएम ने कहा है कि अगर फैसला होता है तो शपथ में कोई समस्या नहीं है. एक-दो घंटे में स्थिति साफ हो सकती है.” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल और तेज हो गई है.

क्या बोले छगन भुजबल

एनसीपी नेता छगन भुजबल की मानें तो किसी भी वक्त सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान हो सकता है. उनका कहना है कि पार्टी की ओर से सभी एकमत से चाहते हैं कि वही अजित पवार की जगह लें.  

शरद पवार ने संभाला मोर्चा, जनता के बीच दिखे सक्रिय

अजित पवार के निधन के गहरे दुख के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने बारामती क्षेत्र में नीरा नदी के प्रदूषण का जायजा लिया. ग्रामीणों ने उन्हें नदी का दूषित पानी बाल्टी में भरकर दिखाया और बताया कि इससे स्वास्थ्य और मछलियों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. शरद पवार ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया.

राजनीति में संवेदनशील मोड़

सुनेत्रा पवार के संभावित शपथ ग्रहण को केवल एक नियुक्ति नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक संवेदनशील और निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. अब सबकी नजर उनके अंतिम फैसले और पार्टी की औपचारिक घोषणा पर टिकी है. 

यह भी पढ़ें -NCP के दोनों गुटों में हो सकता है विलय, करीबी का दावा- निधन के पांच दिन पहले अजित पवार ने की थी चर्चा

maharashtra
Advertisment