NCP के दोनों गुटों में हो सकता है विलय, करीबी का दावा- निधन के पांच दिन पहले अजित पवार ने की थी चर्चा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद से पार्टी के अंदर उथल-पुथल मची है. इस बीच अजित पवार के करीबी ने बड़ा दावा किया है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद से पार्टी के अंदर उथल-पुथल मची है. इस बीच अजित पवार के करीबी ने बड़ा दावा किया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Ajit Pawar

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन के बाद अब पार्टी की बागडोर को लेकर तेजी से चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच खबर है कि एनसीपी के दोनों गुटों में विलय हो सकता है. अजित पवार के करीबी का दावा है कि दोनों ओर से सहमति बन चुकी है. यह दावा किरण गुजर ने किया हे. वह 1980 के दशक से राजनीति में सक्रिए रहे हैं. वे अजित पवार के सहयोगी रहे थे. किरण गुजर ने गुरुवार को जानकारी दी कि अजित पवार ने निधन से पांच दिन पहले इस बारे में चर्चा की थी. 

Advertisment

दोनों गुट विलय के लिए पूरी तरह से तैयार था

किरण गुजर का कहना है कि दोनों गुट विलय के लिए पूरी तरह से तैयार था. इसकी जानकारी उन्होंने निधन से पहले दी थी कि पूरी प्रक्रिया हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में विलय हो जाएगा. आपको बता दें कि हाल के नगर निगम चुनावों में दोनों गुटों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस बीच ऐसी खबरें थी कि अजित पवार ने कुछ खास पत्रकारों से कहा था कि जब तक उनके चाचा शरद पवार (85) स्वस्थ हैं, तब तक वे अपनी पार्टी का एनसीपी (एसपी) में विलय करना चाहते हैं. पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में 15 जनवरी को नगर निगम के चुनाव  हुए थे. इसमें दोनों गुटों ने तय किया ​था कि आने वाले माह में जिला परिषद चुनावों में गठबंधन जारी रखने का निर्णय किया था.

सकारात्मक बातचीत जारी है

किरण गुजर के अनुसार, अजित पवार के पास विलय और संयुक्त एनसीपी के भविष्य को लेकर विस्तृत योजना तैयार हुई. शरद पवार से इस मामले पर चर्चा पूछे जाने पर किरण गुजर ने कहा,"पवार साहब, सुप्रिया ताई (सुप्रिया सुले) और अन्य नेताओं संग सकारात्मक बातचीत जारी है. ऐसे में संकेत मिल रहे थे. शरद पवार इस कदम का समर्थन करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कई सकारात्मक बातें होने वाली थीं. इस दौरान हादसा हो गया और अजित 'दादा' को छीन लिया. अब उनके निधन के बाद यह जरूरी हो गया है कि दोनों गुट एक साथ   आएं और बारामती की बेहतरी को लेकर काम करें." 

ये भी पढ़ें:  25 साल की साध्वी की मौत बनी मिस्ट्री, इंस्टाग्राम पोस्ट से लेकर इंजेक्शन तक, परेऊ में उठते ये बड़े सवाल

Ajit Pawar
Advertisment