/newsnation/media/media_files/2026/01/30/sadhvi-prem-baisa-death-case-2026-01-30-12-38-49.jpg)
sadhvi prem baisa death case
Sadhvi Prem Baisa Death: राजस्थान की जानी-मानी कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा को आज शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को उनके पैतृक गांव परेऊ, जिला बालोतरा में पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ समाधि दी गई. साध्वी की 28 जनवरी को संदिग्ध मौत के बाद से गांव में शोक का माहौल है. दूर-दराज से श्रद्धालु, संत-महात्मा और ग्रामीण उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
महज 12 साल की उम्र से ही चुना अध्यात्म का मार्ग
साध्वी प्रेम बाईसा महज 25 साल की थीं. बताया जाता है कि वे 12 साल की उम्र से ही धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर चल रही थीं. लेकिन 29 जनवरी को उनकी संदिग्ध मौत ने पूरे मामले को उलझा दिया है. अब इस केस में हर दिन नए सवाल खड़े हो रहे हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट की हो रही चर्चा
मामले में सबसे ज्यादा चर्चा साध्वी के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर है. यह पोस्ट उनकी मौत के करीब चार घंटे बाद सामने आया, जिसमें सनातन धर्म, अग्नि परीक्षा और अंतिम सांस तक न्याय की बात लिखी गई थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक साध्वी के पिता और गुरु वीरमनाथ ने माना कि यह पोस्ट उनके कहने पर डलवाया गया था. उन्होंने कहा कि यह भक्तों के आग्रह पर साझा किया गया. इसी बात ने पुलिस और भक्तों के संदेह को और गहरा कर दिया है.
क्या हैं भक्तों का आरोप
भक्तों का आरोप है कि साध्वी का शव निजी अस्पताल से सीधे आश्रम लाया गया और गाड़ी में ही रखा गया. आमतौर पर अंतिम संस्कार से पहले बर्फ और अन्य जरूरी इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी, तो आश्रम समर्थकों ने विरोध किया. आरोप है कि आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हटा दिए गए.
कंपाउंडर से भी हुई पूछताछ
मौत को लेकर पिता का कहना है कि साध्वी को सर्दी, खांसी और बुखार था. एक कंपाउंडर को इंजेक्शन लगाने बुलाया गया था और इंजेक्शन लगने के पांच मिनट के भीतर ही साध्वी की मौत हो गई. पुलिस ने कंपाउंडर से पूछताछ की, इंजेक्शन का खोल और दवाइयां जब्त की हैं.
जारी है जांच
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर पूरे मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इंस्टाग्राम पोस्ट की डिजिटल जांच और सभी बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी. फिलहाल साध्वी प्रेम बाईसा की मौत कई सवाल छोड़ गई है, जिनके जवाब का इंतजार पूरे प्रदेश को है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर देखिए कैसे गरमाई राजनीति
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us