Bihar News: पटना के शंभू हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत पर जहानाबाद में धरना, सांसद अखिलेश सिंह ने निष्पक्ष जांच की मांग की. आइए जानते हैं कि और क्या क्या हुआ.
Bihar News: पटना के शंभू हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से गरमाता जा रहा है. शनिवार को जहानाबाद के कारगिल चौक पर राष्ट्रीय ब्रह्म ऋषि सामाजिक फाउंडेशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए.
धरना स्थल पर पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू से ही मामले को आत्महत्या बताने की जल्दबाजी की, जिससे जांच पर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी जैसे शहर में छात्रा के साथ दरिंदगी और फिर मामले को दबाने की कोशिश बेहद शर्मनाक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आई है. उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी, यहां तक कि फांसी की सजा देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: Bihar News: किसान अब नहीं होगा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित, सरकार ने उठाया ये खास कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us