Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

Weather Update: मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के कई भागों में हल्की बारिश हो सकती है.

Weather Update: मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के कई भागों में हल्की बारिश हो सकती है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi Weather AQI Cold wave

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में शनिवार को भारी बदलाव होने के आसार बने हुए हैं. अल सुबह के वक्त वातावरण को कोहरे की परत देखी गई. वहीं तेज हवाएं भी चलीं. रविवार को मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के कई भागों में हल्की बारिश हो सकती है. 

Advertisment

मौसम विभाग ने दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार को सुबह से ही धूप निकली रही. दिन चढ़ने के साथ अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.6 रहा. यह सामान्य से .5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से .7 डिग्री ​सेल्सियस कम रहा. यहां पर आर्द्रता का स्तर 50 से 100 फीसदी तक रहा. दिल्ली के पालम क्षेत्र में दिन का अधिकतम तापमान सबसे कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.  

पश्चिम विक्षोभ ने डाला असर 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके कारण आने वाले तीन दिनों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की के आसार हैं. आने वाले दो दिनों में सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. दोनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और कोहरे के कारण दिन के अधिकतम तापमान में कमी आने की उम्मीद है. 

जनवरी का माह बरसात के लिए बेहतर

दिल्ली में जनवरी का माह बरसात के लिए बेहतर बीता है. नवंबर और दिसंबर के माह में दिल्ली में बिल्कुल बारिश नहीं हुई थी. जनवरी के दूसरे पखवाड़े में ज्यादा बारिश हुई. यह कुल मिलाकर 251 मिमी दर्ज की गई. यह बीते चार सालों के लिहाज से सबसे अधिक है. पहले वर्ष 2022 में 88.2 मिमी बारिश हुई थी. 

ये भी पढ़ें: एक-दो नहीं बल्कि लगे 50 टांके, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर कुत्ते का खतरनाक हमला

Weather Update
Advertisment