/newsnation/media/media_files/2026/01/30/viral-video-attack-2026-01-30-19-22-49.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@SmritiSharma_)
अगर आप डॉग लवर्स हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है और अगर नहीं भी हैं, तब भी इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पालतू कुत्ते ने महिला पर बेहद खतरनाक तरीके से हमला कर दिया. यह घटना Bengaluru के HSR लेआउट इलाके की बताई जा रही है.
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती है. तभी अचानक एक पालतू कुत्ता उस पर झपट्टा मार देता है. कुत्ते का हमला इतना तेज होता है कि महिला संतुलन खोकर सीधे सिर के बल जमीन पर गिर जाती है.
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग
महिला की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं. लोग कुत्ते को दूर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक महिला बुरी तरह घायल हो चुकी होती है. कुत्ते के हमले से महिला के चेहरे, हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.
अस्पताल में चल रहा है इलाज
घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को कई जगह गहरी चोटें आई हैं और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने HSR लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने कुत्ते के मालिक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि कुत्ते को बिना नियंत्रण के छोड़ा गया था, जिससे यह हादसा हुआ.
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां लोग पालतू या आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो जाते हैं. इस घटना ने एक बार फिर पालतू जानवरों की जिम्मेदारी और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पालतू जानवर रखने वालों को नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
#Bengaluru
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) January 30, 2026
A woman was seriously injured in a pet dog attack during her morning walk in HSR Layout’s Teachers’ Colony. The dog bit her neck, face, hands and legs, leaving her with 50+ stitches. A rescuer was also attacked. Police have registered a case and are investigating. pic.twitter.com/NBmRPgmDRb
ये भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की आशंका, एक्शन में आया हिजबुल्ला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us