लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग, टेकआफ करते ही लगी आग

लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक ​विमान के इंजन में आग लग गई. टेक ऑफ के बाद यह हादसा हुआ. बाद में आपातकालीन लैंडिग कराई गई.

लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक ​विमान के इंजन में आग लग गई. टेक ऑफ के बाद यह हादसा हुआ. बाद में आपातकालीन लैंडिग कराई गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane cought fire

plane cought fire (social media)

दुनिया भर में विमान हादसे काफी बढ़ गए हैं. एक और विमान को लेकर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इसकी वजह थी कि डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के इंजन में टेक-ऑफ के दौरान आग लग गई. यह घटना लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर उस समय हुई जब फ्लाइट DL446, लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही थी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान के बाएं इंजन से चिंगारियां और आग की लपटें निकलने लगी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें यह दिख रहा है कि विमान कुछ देर हवा में घूमता रहा है. इसके बाद उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के दौरान रनवे पर पहले से ही आपात सेवाओं की टीमें मौजूद थीं. 

Advertisment

क्रू मेंबर को चोट नहीं आई

इस हादसे को लेकर किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई है. घटना जांच जारी है. अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) इसकी जांच कर रही है. इंजन में आग लगने की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है. साल में आग लगने की इस तरह की यह  दूसरी घटना है.

विमान में आग लगने की यह दूसरी घटना

इस साल डेल्टा एयरलाइंस के विमान में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 1 जनवरी को DL105 फ्लाइट में इस तरह की घटना सामने आई थी. उस समय एक एयरबस अटलांटा से उड़ान भरने के बाद आग की चपेट में आ गया. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था. ये घटना एयरलाइन की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. दोनों मामलों में अगर समय पर निर्णय नहीं लिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया में 280 यात्रियों से भरे जहाज में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे लोग

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में रह रहे 13 लाख से अधिक अफगानी टेंशन में, क्योंकि सरकार ने किया ये फैसला

Plane los angeles
      
Advertisment