इंडोनेशिया में 280 यात्रियों से भरे जहाज में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे लोग

इंडोनेशिया में एक यात्री जहाज में भीषण आग लगने के कारण यात्रियों से भरे जहाज में आग लग गई. इस दौरान जहाज पर सवार लोग समुद्र में कूद पड़े.

इंडोनेशिया में एक यात्री जहाज में भीषण आग लगने के कारण यात्रियों से भरे जहाज में आग लग गई. इस दौरान जहाज पर सवार लोग समुद्र में कूद पड़े.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ship

ship Photograph: (social media)

इंडोनेशिया में एक यात्री जहाज में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री बचने के लिए समुद्र में कूद पड़े. केएम बार्सिलोना वीए नामक जहाज में आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है. जहाज में 280 में अधिक यात्री सवार थे. इनमें कई बच्चे भी शामिल थे.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पैसेंजर शिप में भीषण आग लगने से यात्री जहाज से कूद पड़े. उत्तरी सुलावेसी से तालिस द्वीप के करीब केएम बार्सिलोना वीए जहाज में अचानक आग लग गई. इसके बाद यात्री अपनी जान बचाने को लेकर जहाज से कूद पड़े. इस पूरे डरावने मंजर को कई यात्रियों ने अपने फोन में कैद कर लिया. 

घबराए यात्री समुद्र में कूद पड़े

जहाज पर 280 से अधिक लोग सवार थे. आग लगने के बाद घबराए यात्री समुद्र में कूद पड़े. जहाज में कई बच्चे  भी सवार थे. इंडोनेशियाई खोज और बचाव दल ने बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने का प्रयास किया. अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. 

फुटेज में नाव पर सवार लोगों को जान बचाने के लिए समुद्र में कूदते दिखाया गया है. कई लोग लाइफ सेफ्टी जैकेट पहनी हुई है. वहीं कुछ ने नहीं पहनी थी. कई यात्री बिना जैकेट के समुद्र में कूद पड़े. 

लोग बचने के लिए चिल्लाते रहे 

वीडियो में लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे. आग पूरे जहाज पर फैल गई. काला धुआं आसमान में उठता दिखाई दिया. पास के टैलिस द्वीप से गुजर रही कई मछली पकड़ने वाली नौकाओं ने कुछ लोगों को पानी से बचाया और अपनी नावों पर चढ़ाकर किनारे तक लाए.

ये भी पढ़ें: Punjab: प्रदेश का कोई बच्चा भीख नहीं मांगेगा, मान सरकार की शानदार पहल

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में रह रहे 13 लाख से अधिक अफगानी टेंशन में, क्योंकि सरकार ने किया ये फैसला

 

newsnation indonesia Newsnationlatestnews Indonesia News
      
Advertisment