Earthquake Today: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता

Earthquake Today: पाकिस्तान में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 दर्ज की गई. हालांकि इससे अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

Earthquake Today: पाकिस्तान में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 दर्ज की गई. हालांकि इससे अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Earthquake

पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)

Earthquake Today: दुनियाभर के देशों में हाल के दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शनिवार (2 अगस्त) सुबह भारत के अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप आने की खबर है. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए.

Advertisment

ये भूकंप शनिवार आधी रात को आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 दर्ज की गई. भारतीय समयानुसार पाकिस्तान में ये भूकंप रात को 12.40 बजे आया. भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. इस भूकंप के झटके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और इस्लामाबाद में महसूस किए गए.

जान या माल का नहीं हुई कोई नुकसान

इस भूकंप के अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि देर रात आए इस भूकंप से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. उसके बाद घंटों तक खुले आसमान के नीचे खड़े रहे. बता दें कि इससे पहले शनिवार तड़के भारत के अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप राज्य के केई पन्योर (Keyi Panyor) में आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई थी. भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में दर्ज किया गया. इस भूकंप से भी कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ था.

शनिवार को भी आया था पाकिस्तान में भूकंप

बता दें कि पाकिस्तान में शनिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उसके कुछ घंटे बाद देर रात फिर से भूकंप आया. पाकिस्तान में शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज की गई थी. ये भूकंप लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और उत्तरी पाकिस्तान में महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में जमीन से 114-122 किमी की गहराई बताया गया.

पाकिस्तान में बार-बार क्यों आते हैं भूकंप?

दरअसल, पाकिस्तान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. पाकिस्तान भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराव के क्षेत्र में स्थित है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे इलाके भूकंप के लिए सबसे संवेदनशील माने जाते हैं. ये इलाका अफगानिस्तान की पहाड़ी से सटा हुआ है. इसीलिए इस इलाके में बार-बार भूकंप के झटके आते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ 8 विकेट, इंग्लैंड अभी भी 324 रन से पीछे

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और यूपी में रात से हो रही झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

world news in hindi Pakistan News earthquake today earthquake news pakistan Earthquake
      
Advertisment