IND vs ENG: ओवल टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ 8 विकेट, इंग्लैंड अभी भी 324 रन से पीछे

IND vs ENG: भारत ने पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को आउट किया.

IND vs ENG: भारत ने पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को आउट किया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs ENG Oval Test

IND vs ENG Oval Test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत ने ओवल में खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाकर 50 रन बनाए हैं. मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली को आज के दिन के आखिरी गेंद पर आउट किया. हैं. वहीं बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं. अब मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है, क्योंकि क्रिस वोक्स चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए

Advertisment

भारत ने पहली पारी में बनाए 224 रन, इंग्लैंड ने ली 23 रन की बढ़त

ओवल टेस्ट मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए. भारत के लिए करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 23 रनों की बढ़त हासिल किया. वहीं टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए. जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली.

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, रवींद्र जडेजा ने लगाए फिफ्टी

इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 164 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. नाइटवॉचमैन के तौर पर खेले आकाश दीप ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने 53 रन और ध्रुव जुरेल ने 34 रनों का योगदान दिया.

वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी में की इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धुनाई

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच आखिरी यानी 10वें विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 2 गेंद का सामना किया और कोई रन नहीं बनाएं. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों का सामना किया और 39 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के स्कोर को 396 तक पहुंचाया. वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो सुंदर का बड़ा योगदान होगा.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के शतक से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन गया बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ 2 देश आगे

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: नाइटवॉचमैन बन आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान, 25 साल बाद कोई भारतीय कर पाया है ऐसा

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ravindra Jadeja Washington Sundar रवींद्र जडेजा भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment