IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रनों की खूब बारिश हुई है. ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 127 गेंद में शतक लगाया. इस सीरीज की यह 19वीं सेंचुरी रही. इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज में 19 शतक लगते ही बना बड़ा रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की ये 19वां शतक है. वहीं टीम इंडिया की ओर से ये 12वां शतक है. जबकि इंग्लैंड की ओर से 7 शतक लग चुके हैं. इसी के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक के मामले में भारत-इंग्लैंड का ये सीरीज टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर आ गई है.
इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज में 21 शतक लगे थे. इसके बाद 2003-04 में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में कुल 20 शतक लगे थे. अब IND vs ENG टेस्ट सीरीज में 19 शतक लग चुके हैं. टीम इंडिया के अभी 6 विकेट ही गिरे हैं. वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी बाकी है. ऐसे में इस सीरीज में शतकों का रिकॉर्ड टूट भी सकता है.
भारत ने किया बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अब तक कुल 12 शतक लग चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार ये कारनामा हुआ है जब किसी एक टीम ने एक सीरीज में 12 शतक लगाए हों. संयुक्त रूप से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और भारत के नाम है. सभी ने एक सीरीज में 12-12 शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: नाइटवॉचमैन बन आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान, 25 साल बाद कोई भारतीय कर पाया है ऐसा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इधर यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर लगाया शतक, सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इतने रन बनाए फिर भी सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शुभमन गिल, रह गए 21 रन दूर