IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच में शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. वैसे तो इस सीरीज में गिल ने बहुत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, लेकिन वह सुनील गावस्कर के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड से 21 रन दूर रह गए.
शुभमन गिल ने इस सीरीज में बनाए 754 रन
ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ये सीरीज शुभमन गिल के लिए बतौर बल्लेबाज किसी ड्रीम सीरीज से कम नहीं रही है. उन्होंने खेले गए 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक आए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा. गिल ने इस सीरीज में 81 चौके और 12 छक्के भी जड़े.
21 रन बना लेते तो तोड़ देते गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के साथ खेली इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से दर्जनों रिकॉर्ड बनाए. लेकिन वह सुनील गावस्कर के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. असल में, एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 774 रन बनाए थे.
जबकि गिल ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में 754 रन बनाए. यदि वह 21 रन और बना लेते, तो गावस्कर को पीछे छोड़ सकते थे, मगर ऐसा नहीं हुआ और महज 21 रनों से दिग्गज का महारिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया.
शुभमन गिल ने 6000 इंटरनेशनल रन किए पूरे
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में 11 रन की छोटी सी पारी खेलकर एक माइलस्टोन हासिल किया है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान गिल ने 2647 टेस्ट, 2775 वनडे और 578 टी-20आई रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शतक बनाकर यशस्वी जायसवाल ने मनाया ऐसा जश्न, वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो, आपने देखा क्या
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाशदीप की पारी का ड्रेसिंग रूम में खूब मना जश्न, कोच और कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल