Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और यूपी में रात से हो रही झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार रात से जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार रात से जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Rain 3 August

दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली और पश्चिमी यूपी में शनिवार रात से जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं कुछ स्थानों पर वाहनों के फंसने की भी खबर है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में अगले एक-दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में भी जमकर बारिश होगी.

Advertisment

यूपी-उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार के लिए यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान बिहार के उत्तरी इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. उधर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के भी कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है.

इन राज्यों में रविवार को भारी बारिश की आशंका

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार यानी 3 अगस्त के लिए देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसके लिए विभाग ने चेतावनी जारी की है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर और उसके आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान रविवार और सोमवार को उत्तरी बंगाल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है.

अगस्त और सितंबर में जमकर होगी बारिश

भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार अगस्त और सितंबर के महीने में देश के ज्यादारत राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना है. इस बीच जून के महीने में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि जुलाई में सामान्य से पांच प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. बावजूद इसके बिहार और पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश न होने की वजह से लोगों को गर्मी से परेशानी उठानी पड़ी है. उधर गुजरात में भी इन महीनों में जमकर बारिश हुई. जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ 8 विकेट, इंग्लैंड अभी भी 324 रन से पीछे

ये भी पढ़ें: "भारत ने रूस तेल खरीदना कर दिया बंद", ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

weather update today Weather Update imd delhi rain imd weather forecast Rain alert Delhi Rain Alert
      
Advertisment