/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
पाकिस्तान में आया भूकंप Photograph: (Social Media)
Pakistan Earthquake: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सोमवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई. भूकंप के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए. हालांक इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार को पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. ये भूकंप जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में आया. उथली गहराई में होने की वजह से क्षेत्र में भूकंप के झटके आने की आशंका बढ़ गई. एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, "इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 दर्ज की गई. ये भूकंप सोमवार यानी 20 अक्टूबर की सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र अक्षांश: 30.51 उत्तर, देशांतर: 70.41 पूर्व और 10 किमी की गहराई में आया."
दो दिन पहले भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, इससे पहले शनिवार और रविवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी. बता दें कि कई बार उथले भूकंप गहरे भूकंपों से ज़्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से आने वाली भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप ज़मीन का कंपन ज़्यादा होता है और इमारतों को ज़्यादा नुकसान और ज़्यादा लोगों के हताहत होने की संभावना होती है.
भूकंप के लिए संवेदनशील है पाकिस्तान
पाकिस्तान दुनिया के भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है, जहां कई बड़े भ्रंश स्थित हैं. यह टकराव क्षेत्र देश को भीषण भूकंपों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बनाता है. बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं, जबकि सिंध और पंजाब भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, जिससे अक्सर भूकंप आते रहते हैं. बलूचिस्तान अरब और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच सक्रिय सीमा के पास स्थित है. भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित पंजाब भी भूकंपीय गतिविधियों के प्रति संवेदनशील है. सिंध, हालांकि कम संवेदनशील है, फिर भी अपनी स्थिति के कारण जोखिम में है. बलूचिस्तान में 1945 में 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था. जिससे भारी तबाही मची थी.
ये भी पढ़ें: 36 साल की उम्र में भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2014 में किया था डेब्यू
ये भी पढ़ें: Ola: बेंगलुरु में ओला इलेक्ट्रिक के इंजीनियर ने की आत्महत्या, भावेश अग्रवाल समेत कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज