/newsnation/media/media_files/2025/10/20/ola-electric-engineer-suicide-2025-10-20-16-49-20.jpg)
इंजीनियर के सुसाइड केस में भावेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज Photograph: (X@OlaElectric)
Ola Electric Engineer Suicide: बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. 38 वर्षीय इंजीनियर ने 28 पन्नों के अपने सुसाइड नोट में कंपनी के मालिक भावेश अग्रवाल समेत कंपी के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इंजीनियर ने सुसाइड नोट में भावेश अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक इंजीनियर की पहचान अरविंद के रूप में हुई है. कंपनी का कहना है कि इंजीनियर ने कभी कोई शिकायत नहीं की और ना ही कभी अपनी परेशानी के बारे में बताया.
इलाज के दौरान तोड़ा था दम
बताया जा रहा है कि अरविंद ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में होमोलॉगेशन इंजीनियर थे. वह 2022 से कंपनी में काम कर रहे थे. 28 सितंबर को उन्होंने अपनी जहर पी लिया. उन्हें तड़पता देख उनका दोस्त उन्हें महाराजा अग्रसेन अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां उन्होंने इजाल के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, अरविंद बेंगलुरू के चिक्कलसंद्रा के रहने वाले थे.
#BREAKING An FIR has been filed against Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal, senior officer Subrata Kumar Das, and the company following the suicide of employee K. Aravind. Police recovered a 28-page death note alleging harassment, overwork, and unpaid dues. The family lodged a… pic.twitter.com/kY30zHKFB7
— IANS (@ians_india) October 20, 2025
अरविंद ने लिखा था 28 पन्नों का सुसाइड नोट
अरविंद ने आत्महत्या करने से पहले 28 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा. ये सुसाइड नोट अरविंद की मौत के बाद उनके भाई को मिला था. इस सुसाइड नोट में उन्होंने सुब्रत कुमार दास और भावेश अग्रवाल पर दबाव बनाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अरविंद ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उन्हें कंपनी में परेशान किया जाता था. साथ ही उसे सैलरी देने से भी मना कर दिया गया था.
अरविंद के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
मृतक इंजीनियर अरविंद के भाई का कहना है कि अरविंद की मौत के 2 दिन बाद उसके अकाउंट में 17,46,313 रुपये ट्रांसफर किए गए. जब अरविंद के भाई पैसे के बारे में पूछने के लिए ओला कंपनी पहुंचे, तो सुब्रत ने साफ जवाब देने की बजाए सवाल को घुमाना शुरू कर दिया. उसके बाद अरविंद के भाई ने ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भावेश अग्रवाल समेत कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ 6 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Shubh Muhurt: इन तीन शुभ मुहूर्त पर कर सकते हैं मां लक्ष्मी की पूजा, जल्दी कर लें तैयारियां
ये भी पढ़ें: 36 साल की उम्र में भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2014 में किया था डेब्यू