Diwali 2025 Shubh Muhurt: इन तीन शुभ मुहूर्त पर कर सकते हैं मां लक्ष्मी की पूजा, जल्दी कर लें तैयारियां

Diwali 2025 Shubh Muhurt: देशभर में दिवाली की धूम है, ऐसे में अगर आप ये जानना चाह रहे हैं कि पूजा कब की जाए तो आइए यहां पढ़िए कि इसबार तीन शुभ मुहूर्त पर आप मां लक्ष्मी की आराधना कर सकते हैं.

Diwali 2025 Shubh Muhurt: देशभर में दिवाली की धूम है, ऐसे में अगर आप ये जानना चाह रहे हैं कि पूजा कब की जाए तो आइए यहां पढ़िए कि इसबार तीन शुभ मुहूर्त पर आप मां लक्ष्मी की आराधना कर सकते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Diwali Laxmi pujan Shubh Muhurth

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Diwali 2025 Shubh Muhurt: आज देशभर में रोशनी का सबसे बड़ा पर्व दीपावली हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. घर-घर दीपों की जगमगाहट और मिठाइयों की खुशबू से माहौल भक्तिमय हो उठा है. बाजारों से लेकर गलियों तक रौनक देखने को मिल रही है. हर कोई दीप जलाकर अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दे रहा है.

Advertisment

ये है मान्यता

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे. उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने नगर को दीपों से सजाया था. तभी से हर वर्ष यह पर्व दीपोत्सव के रूप में मनाया जाता है. ऐसा भी विश्वास है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और जो लोग श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं, उन्हें धन, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

इसलिए होता है मां लक्ष्मी का पूजन 

मां लक्ष्मी धन, संपत्ति और ऐश्वर्य की देवी मानी जाती हैं. शास्त्रों के अनुसार उनका जन्म क्षीर सागर से हुआ था और बाद में उन्होंने भगवान विष्णु से विवाह किया. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से मां लक्ष्मी की आराधना करता है, उसके जीवन में धन-धान्य और सौभाग्य की कमी नहीं रहती. ज्योतिष के अनुसार, मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से है, जो भौतिक सुख-संपन्नता का कारक माना जाता है.

दिवाली पूजा के तीन शुभ मुहूर्त

  1. इस बार दिवाली 2025 पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए तीन विशेष शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. पहला प्रदोष काल का मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.
  2. दूसरा वृषभ काल का मुहूर्त शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 9 बजकर 3 मिनट तक रहेगा.
  3. वहीं तीसरा और सबसे उत्तम मुहूर्त शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक का माना गया है.

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

इस दौरान लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए कुल 1 घंटा 11 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस समय में विधिवत पूजन करने से मां लक्ष्मी विशेष कृपा बरसाती हैं और जीवन में खुशहाली आती है. देशभर में आज दीपों से सजी गलियां, रंग-बिरंगी रोशनी और भक्ति भाव से भरे घर एक साथ मिलकर रोशनी के इस पर्व को यादगार बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दीपावली : दुनिया दे रही बधाई, भूटान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड समेत कई देशों से आए बधाई संदेश

Mata Laxmi Pujan Diwali Celebration diwali
Advertisment