Earthquake Today: फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.6 की तीव्रता से कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquake Today: फिलीपींस में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके बाद देश में सुनाई की चेतावनी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि फिलीपींस में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया.

Earthquake Today: फिलीपींस में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके बाद देश में सुनाई की चेतावनी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि फिलीपींस में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया.

author-image
Suhel Khan
New Update
earthquake

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)

Philippines Earthquake: फिलीपींस में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दरअसल, शुक्रवार सुबह फिलीपींस के मिंडानाओ में जबरदस्त भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक इस भूकंप से कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ इलाकों में इमारतों के नुकसान की खबर जरूर मिली है. वहीं कुछ इलाकों में भूकंप के बाद विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है.

Advertisment

सुबह सवा सात बजे आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, फिलीपींस के मिंडानाओं में शुक्रवार सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एनसीएस ने इस भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक देश के किसी भी हिस्से से जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इस शक्तिशाली भूकंप के बाद लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. इस भूकंप के बाद मिंडानाओं और उसके आसपास के इलाकों में चेतावनी जारी की गई है. इस इलाके में अक्सर भूकंप आने का खतरा बना रहता है क्योंकि ये क्षेत्र भूकंप के सक्रिय इलाकों में शामिल हैं.

भूकंप के बाद जारी किया गया सुनामी का अलर्ट

बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. भूकंप आने के बाद स्थानीय भूकंप विज्ञान एजेंसी फिवोल्क्स ने इलाके में सुनामी का अलर्ट भी जारी किया है. जिसके चलते समुद्री किनारों के सहारे रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने इलाके में राहत बचाव अभियान  शुरू कर दिया है. क्योंकि भूकंप के बाद कुछ इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर सामने आई है.

वहीं स्थानीय मीडिया ने फिवोल्क्स के हवाले से बताया है कि फिलीपींस के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 9:43 बजे दावाओ ओरिएंटल में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि, "स्थानीय सुनामी परिदृश्य डेटाबेस के आधार पर, सामान्य ज्वार से एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है और बंद खाड़ियों और जलडमरूमध्य में यह ऊंचाई और भी ज़्यादा हो सकती है." पहली सुनामी लहरें सुबह 9:43 से सुबह 11:43 के बीच आने की उम्मीद है जो अगले कई घंटों तक जारी रह सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Bank Holiday Today: 10 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर क्या बैंकों में रहेगी छुट्टी, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

ये भी पढ़ें: Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित

world news in hindi earthquake today Philippines Earthquake philippines Earthquake in Philippines Philippines Earthquake
Advertisment