/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
Philippines Earthquake: फिलीपींस में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दरअसल, शुक्रवार सुबह फिलीपींस के मिंडानाओ में जबरदस्त भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक इस भूकंप से कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ इलाकों में इमारतों के नुकसान की खबर जरूर मिली है. वहीं कुछ इलाकों में भूकंप के बाद विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है.
सुबह सवा सात बजे आया भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, फिलीपींस के मिंडानाओं में शुक्रवार सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एनसीएस ने इस भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक देश के किसी भी हिस्से से जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इस शक्तिशाली भूकंप के बाद लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. इस भूकंप के बाद मिंडानाओं और उसके आसपास के इलाकों में चेतावनी जारी की गई है. इस इलाके में अक्सर भूकंप आने का खतरा बना रहता है क्योंकि ये क्षेत्र भूकंप के सक्रिय इलाकों में शामिल हैं.
Earthquake of magnitude 7.3 on the Richter scale struck Philippines's Mindanao at 0714 hours today, according to the National Center for Seismology.
— ANI (@ANI) October 10, 2025
भूकंप के बाद जारी किया गया सुनामी का अलर्ट
बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. भूकंप आने के बाद स्थानीय भूकंप विज्ञान एजेंसी फिवोल्क्स ने इलाके में सुनामी का अलर्ट भी जारी किया है. जिसके चलते समुद्री किनारों के सहारे रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने इलाके में राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया है. क्योंकि भूकंप के बाद कुछ इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर सामने आई है.
TSUNAMI WARNING 🚨
— The Philippine Star (@PhilippineStar) October 10, 2025
Phivolcs released a tsunami warning following the magnitude 7.6 earthquake in Davao Oriental at 9:43 AM on Friday.
“Based on the local tsunami scenario database, it is expected to experience wave heights of more than one meter above the normal tides and may… pic.twitter.com/gspovDAKbm
वहीं स्थानीय मीडिया ने फिवोल्क्स के हवाले से बताया है कि फिलीपींस के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 9:43 बजे दावाओ ओरिएंटल में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि, "स्थानीय सुनामी परिदृश्य डेटाबेस के आधार पर, सामान्य ज्वार से एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है और बंद खाड़ियों और जलडमरूमध्य में यह ऊंचाई और भी ज़्यादा हो सकती है." पहली सुनामी लहरें सुबह 9:43 से सुबह 11:43 के बीच आने की उम्मीद है जो अगले कई घंटों तक जारी रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Bank Holiday Today: 10 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर क्या बैंकों में रहेगी छुट्टी, घर से निकलने से पहले कर लें चेक
ये भी पढ़ें: Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित