Bank Holiday Today: 10 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर क्या बैंकों में रहेगी छुट्टी, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

Bank Holiday Today: देशभर में शुक्रवार (10 अक्टूबर) को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है और आप कंफ्यूज हैं कि आपका बैंक खुला है या बंद तो आरबीई की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Bank Holiday Today: देशभर में शुक्रवार (10 अक्टूबर) को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है और आप कंफ्यूज हैं कि आपका बैंक खुला है या बंद तो आरबीई की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bank Holiday 10 October

Bank Holiday Today Photograph: (Social Media)

Bank Holiday on Karva Chauth: त्योहारों का सीजन जारी है. हर दिन कोई ना कोई व्रत त्योहार पड़ रहा है. ऐसे में अक्टूबर का पूरा महीना ही व्रत-त्योहार से भरा हुआ है. ऐसे में इस महीने छुट्टियों की भी भरमार है. शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में तमाम लोगों को इस बात को लेकर कंफ्यूजन होगा कि करवा चौथ पर आखिर उनके शहर या राज्य में बैंकों की छुट्टी है या नहीं. जिससे वे अपना बैंक से जुड़ा हुआ काम पूरा कर सकें.

Advertisment

अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है और आप बैंक जाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने शहर में बैंकों की छुट्टी की स्टेटस जरूर चेक कर लें. वरना आपको वहां जाकर परेशनी हो सकती है. क्योंकि करवा चौथ के अवसर पर देश के कुछ शहरों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का छुट्टियों के लिस्ट के बारे में.

जानें 10 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे बैंक?

पूरे देश में 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ शहरों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के मुताबिक, 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के अवसर पर सिर्फ हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. जिसके चलते राज्य में शुक्रवार को बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी और सभी बैंकों की शाखाएं भी बंद रहेंगी. हालांकि देश के अन्य शहरों और राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में बैंक सामान्य दिनों की तरह दिनभर खुले रहेंगे. यानी सिर्फ हिमाचल प्रदेश में ही करवा चौथ पर बैंक रहेंगे. जबकि पूरे देश में बैंकों में कामकाज जारी रहेगा और आप बैंक के समय के हिसाब से अपना बैंक संबंधी कोई भी काम शाखा में जाकर करा सकते हैं.

जानें दिवाली तक कब और किस दिन बैंक रहेंगे बंद

इस बार देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले भी कई व्रत और त्योहार हैं. जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. तो चलिए जानते हैं दिवाली तक कहां और किस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. 10 अक्टूबर को करवा चौथ के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों में अवकाश रहेगा. जबकि इसके बाद 18 अक्टूबर को बिहू पर्व के चलते असम में सभी बैंक बंद रहेंगे. उधर महाराष्ट्र, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू, कश्मीर और बिहार को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में 20 अक्टूबर को सभी बैंक दीपावली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा त्योहार के चलते बंद रहेंगे.

वहीं 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर में सभी बैंक दिवाली अमावस्या, लक्ष्मी पूजन, दीपावली और गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. जबकि 22 अक्टूबर को दिवाली (बलिप्रतिपदा), विक्रम संवत नव वर्ष, गोवर्धन पूजा और लक्ष्मी पूजा के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित

ये भी पढ़ें: SC: तमिलनाडु भगदड़ मामले की शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, अभितनेता विजय की पार्टी दायर की है याचिका

RBI Karva Chauth 2025 karva chauth Bank Holiday Bank Holiday Today And Tomorrow Bank Holiday Today
Advertisment