SC: तमिलनाडु भगदड़ मामले की शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, अभितनेता विजय की पार्टी दायर की है याचिका

Tamil Nadu Stampede Case: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ के मामले की सुनवाई करेगा. ये सुनवाई तमिल एक्टर विजय की पार्टी द्वारा दायर याचिका पर की जाएगी. जिसमें मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.

Tamil Nadu Stampede Case: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (10 अक्टूबर) को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ के मामले की सुनवाई करेगा. ये सुनवाई तमिल एक्टर विजय की पार्टी द्वारा दायर याचिका पर की जाएगी. जिसमें मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
SC Hearing on Tamil Nadu Stampede

Tamil Nadu Stampede Case: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ मामले की सुनवाई होगी. शीर्ष अदालत तमिल अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की याचिका पर सुनवाई  करेगी. इस याचिका में मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें एसआईटी गठित करने की बात कही गई  थी. बता दें कि तमिलनाडु के करूर में हुई इस भगड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. बता दें कि शीर्ष अदालत ने बीते मंगलवार को इस याचिका पर 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुनवाई करने पर सहमति जताई थी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ करेगी.

Advertisment

टीवीके ने की स्वतंत्र जांच की मांग

अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक स्वतंत्र जांच की मांग की है. पार्टी ने इसे लेकर तर्क दिया है कि अगर सिर्फ तमिलनाडु पुलिस के अधिकारी ही निष्पक्ष जांच करेंगे तो यह संभव नहीं हो सकेगा. टीवीके ने अपनी याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट की ओर से सिर्फ तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों वाली एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही याचिका में कुछ उपद्रवियों की ओर से पूर्व नियोजित साजिश की संभावना का भी आरोप लगाया गया है. जिसके चलते करूर रैली के दौरान भगदड़ मच गई.

इसके साथ ही टीवीके ने अपनी याचिका में इस मामले में पार्टी और अभिनेता विजय के खिलाफ हाईकोर्ट की उस तीखी टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई गई जिसमें कहा गया था कि घटना के बाद वे कार्यक्रम स्थल से चले गए थे. साथ ही उन्होंने इस घटना पर कोई खेद नहीं जताया था. हालांकि इससे पहले पुलिस ने कहा था कि करूर की रैली में 27 हजार लोग शामिल हुए थे जो अपेक्षित 10 हजार लोगों से करीब तीन गुना ज्यादा थे.

27 सितंबर को हुआ था हादसा

करूर की रैली में हुई भगदड़ की वजह पुलिस ने अभिनेता विजय के सात घंटे देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंने को भी जिम्मेदार ठहराया था. बता दें कि तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को अभिनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में अभिनेता को जिम्मेदार ठहराया गया.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने दी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई, गाजा शांति समझौते पर बढ़ी उम्मीदें

ये भी पढ़े: गाजा शांति समझौते पर पीएम मोदी और नेतन्याहू की अहम बातचीत, PM बोले, “आतंकवाद कहीं भी अस्वीकार्य”

Supreme Court Vijay Actor Vijay Tamil Nadu Stampede Karoor Stampede Madras High Court on Karoor Stampede karur stampede
Advertisment