गाजा शांति समझौते पर पीएम मोदी और नेतन्याहू की अहम बातचीत, PM बोले, “आतंकवाद कहीं भी अस्वीकार्य”

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर चल रही सुरक्षा कैबिनेट बैठक को बीच में रोककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर चल रही सुरक्षा कैबिनेट बैठक को बीच में रोककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की.

author-image
Ravi Prashant
New Update
PM Modi and Benjamin Netanyahu

पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू Photograph: (ANI)


इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को लेकर गुरुवार को एक बड़ा राजनयिक घटनाक्रम हुआ. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की चल रही बैठक को बीच में रोककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू को सभी बंधकों की रिहाई के समझौते पर बधाई दी और कहा कि यह समझौता गाजा के लोगों के लिए राहत का रास्ता खोलेगा.

Advertisment

 दोनों देशों की दोस्ती आगे भी मजबूत बनी रहेगी. 

नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी का समर्थन के लिए आभार जताया और दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और इजरायल आगे भी करीबी सहयोग में काम करते रहेंगे. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नेतन्याहू हमेशा भारत के सच्चे मित्र रहे हैं और दोनों देशों की दोस्ती आगे भी मजबूत बनी रहेगी. पीएम मोदी ने फोन पर यह भी दोहराया कि भारत आतंकवाद के किसी भी रूप या अभिव्यक्ति को दुनिया के किसी कोने में स्वीकार नहीं करता. उन्होंने कहा कि भारत शांति, स्थिरता और मानवीय सहायता के हर प्रयास का समर्थन करता है.

पीएम मोदी ने ट्रंप से भी की बात

गौरतलब है कि पीएम मोदी की यह बातचीत उस समय हुई जब उन्होंने कुछ ही देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी थी. मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैंने अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी. साथ ही भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं पर हुई प्रगति की समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में हम संपर्क बनाए रखेंगे.”

पीएम मोदी ने इससे पहले भी नेतन्याहू की सराहना करते हुए कहा था कि गाजा समझौता उनके सशक्त नेतृत्व का प्रमाण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते से न केवल बंधकों की रिहाई होगी बल्कि गाजा के नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचेगी और क्षेत्र में स्थायी शांति की राह खुलेगी.

67000 हजारे से अधिक लोगों की मौत

इस बीच, इजरायल और हमास के बीच हुए पहले चरण के युद्धविराम समझौते के तहत, हमास गाज़ा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेगा और बदले में इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को आज़ाद करेगा। यह युद्ध अक्टूबर 2023 में हमास के घातक हमले से शुरू हुआ था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और करीब 1.7 लाख घायल हुए हैं, जिनमें आधे से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे हैं.

ये भी पढ़े- पीएम मोदी ने दी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई, गाजा शांति समझौते पर बढ़ी उम्मीदें

israel hamas war ceasefire end Israel Hamas War news Israel Hamas War Benjamin Netanyahu News Benjamin Netanyahu PM Narendra Modi
Advertisment