पीएम मोदी ने दी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई, गाजा शांति समझौते पर बढ़ी उम्मीदें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी है. ट्रम्प ने इस योजना का प्रस्ताव रखा है और इसे गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी है. ट्रम्प ने इस योजना का प्रस्ताव रखा है और इसे गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pm modi and trump

पीएम मोदी और प्रेसडेंट डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी है. ट्रंप द्वारा प्रस्तावित यह योजना गाजा में जारी उस युद्ध को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisment

पीएम मोदी ने क्या लिखा? 

मोदी ने एक्स पर लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और गाजा शांति योजना की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई और आने वाले हफ्तों में संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी.”

इजराइल और हमास में बनी सहमति

बता दें कि आज इजराइल ने पुष्टि की है कि गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के पहले चरण पर सभी पक्षों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. यह समझौता मिस्र में हुआ है और ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना पर आधारित है, जिसे पिछले महीने घोषित किया गया था.  

इजराइली प्रवक्ता शॉश बेड्रोसियन के अनुसार, “पहले चरण में सभी बंधकों की रिहाई 72 घंटे के भीतर होगी और इजराइल सोमवार तक गाजा से अपनी सेना हटा लेगा.” समझौते के तहत इजराइल सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और गाजा में राहत सामग्री की बड़ी मात्रा भेजी जाएगी, जहां संयुक्त राष्ट्र ने अकाल की स्थिति घोषित की है.

ट्रंप जा सकते हैं गाजा

ट्रंप रविवार को येरुशलम की यात्रा पर जा सकते हैं और संभव है कि वे मिस्र या गाजा भी जाएं. उनके इस शांति प्रयास को पश्चिम एशिया में स्थिरता लाने की दिशा में अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप की योजना में हमास को निशस्त्र करने और गाजा को एक अस्थायी प्रशासन के तहत लाने का प्रस्ताव भी शामिल है, हालांकि इस हिस्से पर अभी चर्चा जारी है.

ये भी पढ़ें- भारत-यूके के बीच व्यापार समझौता, दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा विकास और समृद्धि रोडमैप : पीएम मोदी

Donald Trump Israel Gaza News Gaza news Narendra Modi PM Narendra Modi
Advertisment