US: 'जब तक मैं ऑफिस में हूं, जिनपिंग कुछ नहीं करेंगे', चीन-ताइवान मुद्दे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जब तक वे ऑफिस में हैं, तब तक चीन ताइवान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जब तक वे ऑफिस में हैं, तब तक चीन ताइवान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला पर कब्जा करने के बाद अधिक आत्मविश्वासी दिखाई दे रहे हैं. इस बीच, उन्होंने एक अमेरिकी मीडिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने NATO और ग्रीनलैंड के बारे में बात की. उन्होंने इंटरव्यू में साफ कर दिया कि ट्रंप जब तक ऑफिस में हैं, चीन ताइवान के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाएगा.  

Advertisment

इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उनकी ग्लोबल पावर की कोई सीमा है, इस पर ट्रंप ने कहा कि सिर्फ उनका दिमाग ही उनको रोक सकता है. सिर्फ मेरी नैतिकता और मेरा अपना दिमाग ही मुझे रोक सकता है. अंतरराष्ट्रीय काूननों की मुझे जरूरत नहीं है. मैं लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. 

ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ट्रंप ने फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों का उड़ाया मजाक, कहा- उन्होंने मेरे सामने घुटने टेके

क्या ताइवान पर अटैक करेगा चीन

चीन-ताइवान के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग क्या करने वाले हैं, ये उन पर ही निर्भर है. लेकिन मैंने जिनपिंग से साफ कहा है कि अगर वह ताइवान के खिलाफ कुछ भी करते हैं तो मैं नाखुश हो जाऊंगा, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि वह ऐसा कुछ करेंगे. मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा नहीं करेंगे. जब तक मैं राष्ट्रपति के ऑफिस में हूं, जिनपिंग कुछ ऐसा नहीं करेंगे. अमेरिका के किसी और राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान ऐसा होगा, मैं इस बारे में कुछ नहीं सकता. ॉ

ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अब कौन संभालेगा Venezuela की सत्ता? खुद ट्रंप ने दिया जवाब; विपक्षी नेता बोलीं- अमेरिका ने अपना वादा निभाया

ट्रंप ने बताया- मालिकाना हक क्यों आवश्यक है

उनसे जब सवाल किया गया कि ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की जरूरत क्यों है, इस पर उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेंटली तौर पर इसकी बहुत जरूरत है. मालिकाना हक से आपको वह चीज मिलती है, जो आप लीज या फिर संधि से प्राप्त नहीं कर पाएंगे. वह चीजें आप एक दस्तावेज पर साइन करके हासिल नहीं कर पाएंगे.  

ट्रंप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Donald Trump PC: 'मादुरे और उनकी पत्नी के खिलाफ अमेरिका में चलेगा मुकदमा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump
Advertisment