Tariff Row: ट्रंप ने फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों का उड़ाया मजाक, कहा- उन्होंने मेरे सामने घुटने टेके

Tariff Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मेरे सामने घुटने टेके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Tariff Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मेरे सामने घुटने टेके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर हमला बोला है. ट्रंप ने मैक्रों का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि फ्रांस को अमेरिका में आयात होने वाली सभी फ्रांसीसी दवाओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने बताया कि टैरिफ की धमकी से फ्रांस ने उनके सामने घुटने टेक दिए हैं. ट्रंप ने दावा किया कि मैक्रों ने उनसे माफी मांगी है और कहा कि ये बात आप किसी से मत बताइयेगा.

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्रों के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया. अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया किया कि उन्होंने मैक्रों से कहा कि प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमत बढ़ाई जाएगी. क्योंकि अमेरिकी उपभोक्ता, फ्रांसीसी उपभोक्ताओं की तुलना में इन दवाओं पर 14 गुना अधिक कीमत चुका रहे हैं. इस प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुरू में मानने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में ट्रंप ने उन्हें अल्टीमेटम दिया कि या तो अमेरिका की मांगों को मानो या फिर शैंपेन और वाइन सहित सभी फ्रांसीसी उत्पादों पर 25 प्रतिशत के भारी टैरिफ का सामना करने के लिए राजी हो जाएं.

ट्रंप ने किया ये दावा

ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की धमकी ने मैक्रों को अमेरिका की मांग के आगे झुकने के लिए मजबूर कर दिया. मैक्रों ने उनसे कहा कि ट्रंप आपकी डील मुझे मंजूर है. आप जैसा चाहें कर सकते हैं लेकिन मैं आपसे एक विनती करता हूं कि इस बारे में जनता को कुछ मत बोलिएगा.

फ्रांस की ओर से अबतक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

ट्रंप के दावे पर अब तक मैक्रों या फिर फ्रांस सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. बता दें, ट्रंप वर्तमान में अपनी मोस्ट फेवर्ड नेशन की नीति पर काम कर रहे हैं. 

Tariff Tariff Row
Advertisment