US-Iran Tension: ईरान के साथ बातचीत करने की प्लानिंग कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, सैन्य टकराव की आशंका के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

US-Iran Tension ईरान और अमेरिका के बीच तनाव जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका है. इस बीच ट्रंप ने कहा कि वे ईरान से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.

US-Iran Tension ईरान और अमेरिका के बीच तनाव जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका है. इस बीच ट्रंप ने कहा कि वे ईरान से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

US-Iran Tension (ANI)

अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है. ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे ईरान से बात करने के लिए तैयार हैं. गुरुवार को ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त हमारे बहुत बड़े और बहुत ताकतवर जहाज ईरान की ओर बढ़ रहे हैं. हम उनका इस्तेमाल न करें, ये ज्यादा अच्छा होगा.

Advertisment

मिडिल ईस्ट में छह विध्वंसक जहाज तैनात

ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है. जब अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी नौसेना का एक विध्वसंक जहाज मिडिल ईस्ट में दाखिल हो गया है. ईरानी अधिकारी अमेरिका के साथ सैन्य टकराव की तैयारी कर रहे हैं. पिछले 48 घंटे के अंदर यूएसए डेलबर्ट डी ब्लैक नाम का एक जहाज इस इलाके में पहुंचा. इसके साथ मिडिल ईस्ट में अमेरिकी विध्वसंक जहाजों की संख्या छह हो गई है. वहां तीन अन्य तटीय युद्धपोत और एक एयरक्राफ्ट कैरियर मौजूद हैं.

अमेरिका-ईरान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने ईरान को दी चेतावनी, वेनेजुएला और निकोलस मादुरौ का दिया उदाहरण

ईरान की सेना को मिले 1000 नए ड्रोन

अमेरिका से टकराव की स्थिति के बीच इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को एक हजार नए ड्रोन मिले हैं. ईरान युद्ध की तैयारी कर रहा है. ईरान को लगता है कि अमेरिका की शर्तों पर समझौता करना युद्ध से ज्यादा महंगा हो सकता है. ईरानी सेना को मिले ड्रोन अमेरिका से उभरते खतरे को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इन्हें जून में अमेरिका और इस्राइल की कार्रवाई से मिले अनुभवों के आधार पर विकसित किया गया है. इन ड्रोनों का निर्माण रक्षा मंत्रालय के सहयोग से सेना के एक्सपर्ट्स ने तैयार किया है. 

अमेरिका-ईरान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: ईरान के साथ बातचीत करने की प्लानिंग कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, सैन्य टकराव की आशंका के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका-ईरान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिका ने दोस्तों के साथ मिलकर ईरान को चारों ओर से घेरा, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी तैनाती

iran
Advertisment