Iran के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को EU ने किया आतंकी संगठन घोषित, ईरान में भड़की नाराजगी

Iran: ईरानी सेना के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को यूरोपीय संघ ने आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. ईरान ने संघ के इस फैसले की तीखी आलोचना की है.

Iran: ईरानी सेना के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को यूरोपीय संघ ने आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. ईरान ने संघ के इस फैसले की तीखी आलोचना की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Khamenei's rule about to end

File Photo (ANI)

यूरोपियन यूनियन ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. संघ के विदेश मंत्रियों ने इस पर सहमति जताई है. संघ के ऐलान के बाद ईरानियन मिलिट्री फोर्स आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन की कैटेगिरी में आ गई है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ईरानी सेना की एक खास यूनिट है, जिसे ईरान में बहुत ताकतवर माना जाता है. 

Advertisment

संघ की विदेश नीति के प्रमुख काजा कैलास ने एक्स पर इस फैसले पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि दमन का जवाब नहीं दिया जा सकता है. जब कोई शासन अपने ही हजारों लोगों को मारता है तो वह अपनी ही बर्बादी की ओर काम कर रहा है. इस फैसले को इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन साआर ने ऐतिहासिक बताया है. मामले में एक इस्राइली अधिकारी ने कहा कि इस लिस्टिंग की वजह से IRGC के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलाना आसान हो जाएगा. 

पहले कई देश ऐसा फैसला लेने से हिचक रहे थे

IRGC को आतंकी संगठन घोषित करने में यूरोप के कुछ देश पहले हिचक रहे थे लेकिन ईरान में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सभी देश IRGC को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए राजी हो गए. मामले में डच विदेश मंत्री वैन वील ने गुरुवार को कहा कि ये जरूरी है कि हम सिग्नल दें कि हमने जो खून खराबा देखा है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जो हिंसा हुई, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फ्रांस और इटली जैसे देश इस फैसले का समर्थन करने से हिचकिचा रहे थे. 

इस्राइल ने खुद की डिप्लेमेसी को दिया फैसले का श्रेय

इस्राइल ने इस यूरोपीय संघ के इस फैसले को वर्षों की डिप्लोमैटिक प्रयासों का नतीजा बताया है. इस्राइली विदेश मंत्री साआर ने गुरुवार को एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्षों से इस्राइल इस नतीजे के लिए काम कर रहा है और हाल के कुछ सप्ताह में और भी ज्यादा तेजी से. उनका कहना है कि यूरोपीय संघ के इस फैसले से उन लोगों को संदेश मिलेगा, जो अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं. 

ईरान ने की तीखी आलोचना

ईरान ने यूरोपीय संघ के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इसे एक बड़ी स्ट्रेटेजिक गलती कहा है, जिससे लड़ाई और बढ़ेगी. उन्होंने एक्स पर कहा कि कई देश वर्तमान में हमारे इलाके में पूरी तरह से युद्ध शुरू होने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यूरोप आग को हवा देने में लगा हुआ है. 

iran
Advertisment