/newsnation/media/media_files/2026/01/30/us-file-1111-2026-01-30-07-56-00.jpg)
Pete Hegseth: (X@SecWar)
US-Iran Tension: ईरान और अमेरिका के बीच लंबे वक्त से तनाव जारी है. इस बीच, अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेठ ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होेंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैन्य रुख पर भी जोर दिया. वर्तमान में अमेरिका ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के वजह से मिडिल ईस्ट में अपने युद्धपोत और हवाई सेना भेजकर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है.
अमेरिकी सेना का वेनेजुएला वाला ऑपरेशन बेजोड़- हेगसेठ
हेगसेठ ने ईरानी खतरे को गंभीर मानते हुए कहा कि उन्हें परमाणु क्षमताएं हासिल नहीं करनी चाहिए. अमेरिका के राष्ट्रपति को युद्ध विभाग से जो उम्मीद है, हम उसे पूरा करने के लिए तैयार रहेंगे. अमेरिकी सेना की ताकत दिखाने के लिए हेगसेठ ने वेनेजुएला की कार्रवाई और निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हाल में पकड़े जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने अमेरिकी सेना के इस ऑपरेशन को बेजोड़ बताया.
#WATCH | US Secretary of War, Pete Hegseth says, "... When President Donald Trump said, 'Iran won't have a nuclear bomb,' he meant it... With Iran right now, you ensured they have all options to make a deal, they should not pursue nuclear capabilities, or we will be ready to… pic.twitter.com/mLY6HxGSi6
— ANI (@ANI) January 29, 2026
अमेरिकी सेना की तारीफ
हेगसेठ ने कहा कि दुनिया की कोई भी दूसरी सेना इस प्रकार के शक्तिशाली छापे को अंजाम नहीं दे सकती थी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने इस ऑपरेशन से अमेरिकी सेनाओं को दी गई अनोखी शक्ति को दिखाया. दूसरा कोई भी राष्ट्रपति सेना को इस तरह से सशक्त बनाने को तैयार नहीं होता.
ट्रंप बोलते वक्त गंभीर होते हैं- हेगसेठ
हेगसेठ ने आगे कहा कि वेनेजुएला की राजधानी में हुई कार्रवाई दुनिया भर के देशों को संदेश भेजता है कि जब राष्ट्रपति ट्रंप बोलते हैं तो वे गंभीर होते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us