Donald Trump Peace Prize: डोनाल्ड ट्रंप को मिला ‘शांति पुरस्कार’, इजरायल ने तोड़ी 80 साल पुरानी परंपरा

Donald Trump Peace Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल ने अपना सर्वोच्च शांति सम्मान देने की घोषणा की है. बता दें कि 80 साल में पहली बार यह पुरस्कार किसी गैर-इजरायली को मिला है.

Donald Trump Peace Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल ने अपना सर्वोच्च शांति सम्मान देने की घोषणा की है. बता दें कि 80 साल में पहली बार यह पुरस्कार किसी गैर-इजरायली को मिला है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Donald-trump-peace-prize-israel

Donald Trump Peace Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार शांति पुरस्कार मिल गया है. इसकी घोषणा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो क्लब में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. इस मौके पर नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इजरायल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के रूप में शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान उनके शांति प्रयासों और इजरायल के प्रति समर्थन के लिए दिया जा रहा है.

Advertisment

80 साल में पहली बार गैर-इजरायली को मिला ये पुरस्कार

इजरायल सरकार ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप को “इजरायल पीस प्राइज” से नवाजा जाएगा. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया कि इजरायल के 80 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब यह पुरस्कार किसी गैर-इजरायली व्यक्ति को दिया जा रहा है.

पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने एक पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए या कहें एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए यह फैसला लिया है. अब तक यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान केवल इजरायली नागरिकों को ही दिया जाता रहा है और वह भी विज्ञान, कला और मानविकी जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए. शांति की श्रेणी में यह पुरस्कार पहले कभी नहीं दिया गया, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के लिए नियम बदले गए हैं.

नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि यह पुरस्कार राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति इजरायल और उसके लोगों का आभार है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने हमेशा इजरायल की सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसके समर्थन में खुलकर भूमिका निभाई है. इजरायली और यहूदी समुदाय के हितों के लिए उनके योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी, कहा- अगर उनका परमाणु प्रोग्राम जारी रहा तो दोबारा स्ट्राइक करेंगे

ट्रंप ने इजरायल का जताया आभार 

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सम्मान के लिए इजरायल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इजरायल एक मजबूत देश है और उसने गाजा को लेकर बनाए गए अपने प्लान का पालन किया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि मध्य पूर्व में इजरायल के साथ मिलकर काम करने की कई संभावनाएं हैं. हालांकि कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में अमेरिका और इजरायल की सोच एक जैसी रहती है. कुल मिलाकर, ट्रंप को दिया गया यह शांति पुरस्कार इजरायल-अमेरिका संबंधों की मजबूती और दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ‘अच्छा हुआ हमने जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइल नहीं दी’, रूसी राष्ट्रपति के आवास पर यूक्रेनी अटैक के दावे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump International News
Advertisment