‘अच्छा हुआ हमने जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइल नहीं दी’, रूसी राष्ट्रपति के आवास पर यूक्रेनी अटैक के दावे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

रूस का दावा है कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति आवास पर ड्रोन अटैक किया है. इस मामले में पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने क्या बात की. आइये जानते हैं…

रूस का दावा है कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति आवास पर ड्रोन अटैक किया है. इस मामले में पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने क्या बात की. आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन अटैक किया है. हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने रूसी आरोपों को खारिज कर दिया. मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लिविट ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में लिविट ने बताया कि ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर पुतिन के साथ एक पॉजिटिव बात की. 

Advertisment

ट्रंप ने इस चीज का मनाया शुक्र

मीडिया रिपोर्ट्स में पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से कहा गया कि कहा कि पुतिन के आवास पर हमला हुआ, इस बात से ट्रंप चौंक गए. साथ ही उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया. ट्रंप ने फोन पर कहा कि भगवान का शुक्र है कि हमने जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दीं. उशाकोव का कहना है कि ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस प्रकार की पागलपन कार्रवाई के बारे में कल्पना भी नहीं की थी. 

हमले को अनदेखा नहीं कर सकते- पुतिन

रूस ने इस हमले को आतंकवाद बताया. उन्होंने कहा कि मॉस्को इसका भरपूर जवाब देगा. यूरी का कहना है कि ट्रंप से फोन पर बात करते हुए पुतिन ने यूक्रेन में स्थायी शांति लाने के लिए अमेरिका का सहयोग करने की बात की लेकिन पुतिन ने साफ कर दिया कि इस हमले को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. 

जेलेंस्की ने आरोपों को नकारा

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के आधिकारिक आवास पर हमला करने का खंडन किया. उन्होंने कहा कि रूस अमेरिका और यूक्रेन की शांति कोशिशों को खतरे में डालना चाहता है. वे कीव के सरकारी आवास पर हमला करने का बहाना ढूंढ रहे हैं. 

रविवार को ट्रंप-जेलेंस्की ने की मुलाकात

बता दें, रविवार को फ्लोरिडा में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की. उन्होंने घोषणा की कि रूस और यूक्रेन के बीच 90 प्रतिशत तक शांति समझौता पूरा हो चुका है. समझौते पर जिस बात पर दिक्कत आ रही है, वह है डोनबास को लेकर. रूस डोनबास को अपना हिस्सा मानता है और यूक्रेन अपनी जमीन को छोड़ने के लिए राजी नहीं है.

US
Advertisment