/newsnation/media/media_files/2025/12/30/us-prez-donald-trump-warns-iran-for-military-strike-know-why-2025-12-30-06-51-47.jpg)
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर से ईरान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ईरान अगर अपने बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु प्रोग्राम को फिर से बनाने की कोशिश करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ फिर से स्ट्राइक करेगा. दरअसल, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. एक दिन पहल सोमवार को नेतन्याहू और ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में मीडिया से बात की और इसी दौरान, ईरान को उन्होंने चेतावनी दी. नेतन्याहू ट्रंप के साथ गाजा शांति योजना के दूसरे चरण पर चर्चा करने के लिए अमेरिका गए थे.
#WATCH | Florida, USA | US President Donald Trump says, "I don't want to say it, but Iran may have been behaving badly. It hasn't been confirmed yet, but if it is, they know the consequences. The consequences will be powerful, maybe more powerful than last time... Iran should… pic.twitter.com/N3fK0kQZi2
— ANI (@ANI) December 29, 2025
ईरान हमारे साथ डील कर सकता था- ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि मैंने सुना है कि ईरान फिर से कुछ बनाने की कोशिश कर रहा है. वह अगर ऐसा करता है तो हमें उसे खत्म करना होगा. हम उसे खत्म कर देंगे. हम पूरी तरह उसे खत्म कर देंगे. ट्रंप ने कहा कि हमने पहले हमला जब किया, उससे पहले ईरान हमारे साथ डील कर सकता था और ये समझदारी होती.
ईरान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ईरान ने फिर कहा- हम परमाणु कार्यक्रम जारी रखेंगे, इसी सप्ताह यूरोपीय देश के साथ होनी है मीटिंग
ईरानी शासन को हटाने का समर्थन करेंगे?
ट्रंप से मीडिया ने सवाल किया कि क्या वह ईरानी शासन को हटाने का समर्थन करेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं किसी भी शासन को उखाड़ने के बारे में बात नहीं करूंगा. ईरान में बहुत सारी समस्याएं हैं. ईरान में महंगाई चरम पर है और उनकी अर्थव्यवस्था भी अच्छी नहीं है. ईरानी लोग ईरानी शासन से खुश नहीं हैं. ट्रंप ने आगे कहा कि जब भी कोई दंगा होता है या फिर कोई व्यक्ति जब समूह बनाता है छोटा या फिर बड़ा, वे लोग गोलियां चलाना शुरू कर देते हैं. मैं ये वर्षों से देख रहा हूं. वहां बहुत ज्यादा असंतोष है.
ईरान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: 'ईरान नहीं सुधरा तो और हमले होंगे', तीन परमाणु साइट्स बर्बाद करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us