/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump (ANI)
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी को अपने कंट्रोल में लिया है. अब ट्रंप अमेरिका के एक और बड़े शहर को अपने अधीन करने की तैयारी में है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अब शिकागो को अपने अंडर लेने की तैयारी में हैं. अमेरिकी मीडिया ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से पेंटागन शिकागो के लिए एक मिलिट्री डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार कर रहा है. ट्रंप के प्लान के तहत अवैध इमिग्रेशन और होमलेसनेस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
जानें क्या बोले थे ट्रंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो में सितंबर से ही हजारों नेशनल गार्ड को तैनात किया जा सकता है. खुद ट्रंप ने इस ओर इशारा किया था. हाल में ट्रंप ने कहा था कि शिकागो में गड़बड़ी जारी है. आपके पास एक अयोग्य मेयर है. बहुत अयोग्य. हम शायद इसे अगली बार ठीक कर देंगे. बता दें, शिकागो अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. शिकागो इलिनॉइन राज्य का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- Sergio Gor Profile: डोनाल्ड ट्रंप ने जिसे भारत का राजदूत बनाया वह उनके दिल के अजीज, जानें कैसा है उनका करियर
गवर्नर ने जताई नाराजगी
ट्रंप के इस बयान की आलोचना तेज हो गई है. इलिनॉइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर ने आरोप लगाया है कि ट्रंप अराजकता फैला रहे हैं. शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने भी इस ट्रंप की प्लानिंग पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अप्रोच की समस्या है कि वह बिना कोऑर्डिनेशन, बिना जरूरत के है और अनबैलेंस्ड है.
ये भी पढ़ें- भारत पर टैरिफ को लेकर फिर ट्रंप को मिली नसीहत, अब अमेरिका के इस दिग्गज ने कह दी बड़ी बात
अवैध प्रवासियों के खिलाफ होगी सख्ती
मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि शिकागो में सैन्य हस्तक्षेप के लिए लंबे वक्त से तैयारी हो रही थी. इस सैन्य गतिविधियों को आईसीई ऑपरेशंस से जोड़ा जाएगा, जिससे शिकागो में बिना डॉक्यूमेंट्स रहने वाले प्रवासियों को ढूंढा जाएगा और उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें को शिकागो के अधिकारी इस मुद्दे पर गंभीर हैं लेकिन अब तक संघीय सरकार की ओर से कुछ भी औपचारिक रूप से नहीं कहा गया है.
शहर में 2000 नेशनल गार्ड्स तैनात
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने Home Rule Act का इस्तेमाल करते हुए वॉशिंगटन डीसी पुलिस विभाग को सीधे अपने अधीन कर लिया था. साथ ही उन्होंने शहर में 2000 नेशनल गार्ड्स तैनात कर दिए थे. ट्रंप ने इस कदम को लिबरेशन डे के रूप में करार दिया था.