Sergio Gor Profile
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक नजदीकी को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है. भारत में पदस्थ नए राजदूत का नाम सर्जियो गोर है. सर्जियो एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे. वर्तमान में गोर व्हाइट हाउस के डायरेक्टर ऑफ पर्सनल का पद संभाल रहे हैं. अब वे नया जिम्मा संभालेंगे. गोर को ट्रंप का करीबी कहा जाता है.
गोर सिर्फ 39 साल के हैं. वे भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो गोर उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुआ था. 1999 में गोर का पूरा परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था. उन्होंने अमेरिका के लॉस एंजिलिस से ही अपनी स्कूली पढ़ाई की. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने इसके बाद अपनी ग्रेजुएशन किया.
ग्रेजुएशन के दौरान हुई राजनीति में दिलचस्पी
ग्रेजुएशन के दौरान ही राजनीति में उनकी दिलचस्पी रही है. शुरुआत में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ज्वाइन की थी. अमेरिका के कई सासंदों के साथ काम करने की वजह से उन्हें नई पहचान मिलने लगी. इसके बाद वे रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता के रूप में मशहूर हो गए. 2020 में ट्रंप ने जब प्रचारी की शुरुआत की, तो दोनों की मुलाकात हुई और वे ट्रंप की कैंपेनिंग का बड़ा चेहरा बन गए.
ट्रंप दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
उसी वक्त से दोनों के बीच करीबी हो गई. कहा जा रहा है कि ट्रंप उन्हें स्पेशल एनवॉय फॉर साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स की जिम्मेदारी भी दे सकते हैं. ये पद मिलते ही गोर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित एशियन देशों में रणनीतिक तौर पर काम कर सकते हैं.