US: डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन के मेयर पर साधा निशाना, कहा- वे दुनिया के सबसे खराब मेयर हैं

US: डोनाल्ड ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच वर्षों पुराना विवाद है. इस बीच, ट्रंप ने एक बार फिर से सादिक खान पर निशाना साधा है.

US: डोनाल्ड ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच वर्षों पुराना विवाद है. इस बीच, ट्रंप ने एक बार फिर से सादिक खान पर निशाना साधा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Donald Trump (ANI)

लंदन के मेयर सादिक खान के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए. उन्होंने खान को दुनिया का सबसे खराब मेयर बताया है. उन्होंने कहा कि लंदन दौरे के वक्त, मैंने साफ कह दिया था कि रॉयल रात्रिभोज में वे नजर नहीं आने चाहिए. बता दें, ट्रंप और सादिक खान के बीच दशकों पुराना विवाद है. 

Advertisment

लंदन से लौटते वक्त एयरफोर्स वन में मीडिया ने ट्रंप से सादिक खान के गैर हाजिरी पर सवाल किया. इस पर उन्होंने ये बातें कही हैं. बता दें, ट्रंप और सादिक खान के बीच तनातनी बहुत पुरानी है. ट्रंप ने बताया कि खान ने बहुत अधिक खराब किया है. अपराध पर काबू नहीं है. इमिग्रेशन के मुद्दे पर भी सादिक विफल रहे हैं.  

ये खबर भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रंप ने H-1B वीजा के नियमों में किया बदलाव, अब नए एप्लिकेशन के लिए देने होंगे 88 लाख रुपये

कई मौकों पर दोनों नेताओं में खटास दिखी

सादिक खान ने 2015 में ट्रंप के एक सुझाव की निंदा की थी कि मुस्लिमों के अमेरिका में आने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. ट्रंप इस वजह से भड़क गए थे. इसके बाद 2017 में लंदन ब्रिज पर हुए आतंकी हमलों से निपटने के तरीके के लिए ट्रंप ने सादिक खान पर सवाल खड़ा किया. दोनों नेताओं के बीच, कई मौकों पर खटास दिखाई देती है. 

ये खबर भी पढ़ें- India-US Trade Deal: बैकफुट पर आ सकते हैं ट्रंप, 30 नवंबर के बाद हटेगा टैरिफ, आर्थिक सलाहकार का दावा

डेमोक्रेटिक सासंद पर ट्रंप ने बोला हमला

डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान ओमर पर भी ट्रंप ने हमला बोला. उन्होंने ओमार के मूल देश सोमालिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सोमालिया आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है, बावजूद इसके ओमार अमेरिका की आलोचना कर रही हैं. ट्रंप ने मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि ओमार वही महिला है, जिसने अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए अपने भाई से शादी कर ली. कितने घटिया लोग हैं और ये हमें कह रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके खिलाफ महाभियोग लाना चाहिए.

ये खबर भी पढ़ें- Tariff Row: ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए उत्सुक’, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर PM मोदी की प्रतिक्रिया, कहा- हम दोनों पक्के दोस्त

Donald Trump US
Advertisment