डोनाल्ड ट्रंप की जीत से मोहम्मद यूनुस के उड़े होश, वजह है 2016 की ये घटना, जानें क्यों निकली बांग्लादेश की हेकड़ी

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से भारत खुश है. लेकिन बांग्लादेश चिंतित है. वजह 2016 से जुड़ा हुआ है. आइये जानते हैं क्या है कारण?

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से भारत खुश है. लेकिन बांग्लादेश चिंतित है. वजह 2016 से जुड़ा हुआ है. आइये जानते हैं क्या है कारण?

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Donald Trump and Muhammad Yunus Relations Bangladesh in Trouble

Donald Trump and Muhammad Yunus Relations

साल 2016- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. बांग्लादेश का एक दल उनसे मिलने व्हाइट हाउस पहुंचा. इस दौरान ट्रंप ने दल से पूछा- ढाका का माइक्रो फाइनेंसर कहा है. यह कहानी इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि उस घटना के सात साल बाद अमेरिका की सत्ता में फिर से डोनाल्ड ट्रंप वापसी कर रहे हैं. वे अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं.  

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से एक ओर जहां भारत जैसे देश खुश हैं, वहीं उसके उलट कुछ देश अब पानी तक नहीं पी पा रहे हैं. ऐसे देशों की सूची में बांग्लादेश पहले नंबर पर हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल होना पड़ा. वे अभी भारत में हैं. बांग्लादेश की सत्ता में सबसे मोहम्मद यूनुस आए हैं, तब से बांग्लादेश ज्यादा ही तेज हो गया है. भारत की दया पर जी रहा बांग्लादेश अब समय-समय पर भारत को आंख दिखा रहा है. बांग्लादेश अमेरिका के बल पर अब तक भारत को आंख दिखा रहा था. 

हालांकि, ट्रंप के सत्ता में लौटने से बांग्लादेश औकात में आ जाएगा. क्योंकि ट्रंप और यूनुस के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. बाइडन प्रशासन से अब तक यूनुस को जो समर्थन मिलता आ रहा था, वह अब नहीं मिलेगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अभी-अभी सरकार ने लिया बड़ा फैसला: इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लगेगा बैन, सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते यह लोग

अब वापस चलते हैं 2016 में

मीडिया रिपोेर्ट के मुताबिक, 2016 में ट्रंप ने जब अमेरिका की सत्ता संभाली तो बांग्लादेश का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने व्हाइट हाउस गया था. इस दौरान ट्रंप ने दल से पूछा कि ढाका का वह माइक्रो फ्राइनेंसर कहा है. यह सवाल उन्होंने मोहम्मद यूनुस के बारे में ही पूछा था. उन्होंने आगे कहा था कि मैंने सुना है कि वह मुझे चुनाव में हारता देखना चाहता है. इसके लिए उसने डोनेशन भी दिया है.  

किसे डोनेशन दिया था यूनुस ने?

बता दें, यूनुस ने उस वक्त क्लिंटन फाउंडेशन की बात कर रहे थे. क्लिंटन फाउंडेशन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का था. हिलेरी क्लिटंन फाउंडेशन को दान दाने वाले लोगों से मिली भी थी, उसमें मोहम्मद यूनुस, भी शामिल हैं.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- CRISIL Report: घर में बनी शाकाहारी-मांसाहारी थाली हुई महंगी, एक साल में 120 प्रतिशत बढ़ी टमाटर की कीमत

Bangladesh Donald Trump US President US muhammad yunus
      
Advertisment